बदायूं: उसहैत थाना क्षेत्र के गांव तिरलोकपुर गांव की देर शाम आठ बजे वारदात हुई. लूटपाट के दौरान मोबाइल सिम लेने के नोकझोंक में बदमाशों ने बिहार के युवक के पेट में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. खून से लथपथ होने के बाद युवक के अन्य साथी उसे उसहैत थाना ले गए.
क्या है पूरा मामला-
- बिहार निवासी सोनू जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष थी.
- हरियाणा के सोनीपत में पंखे की मोटर मैकेनिक का काम करता था.
- सोनू उसहैत थाना क्षेत्र के गांव मुगरिया नगला निवासी अपने बहनोई मनवीर के घर आए था.
- कलान के पटना देवी मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए गया था.
- शाम को सोनीपत वापस लौटने के लिए बाइक से उसहैत बस स्टैंड पर आ रहे थे.
- रास्ते में करीब आधा दर्जन नकाबपोश लोग मिल गए.
- नकाबपोश बदमाशों ने बाइक को घेरते हुए लूटपाट शुरू कर दिया.
- सोनू बदमाशों ने अपने मोबाइल की सिम मांगने लगा.
- इस पर बदमाश सोनू पर हमलावर हो गये.
- नोकझोंक होने पर एक बदमाश ने तमंचे से सोनू के गोली मार दिया.
गोली लगने से खून से लथपथ सोनू को उसी समय उसके दोस्त उसहैत थाने ले गए. जहां पुलिस ने उसे म्याऊं ले जाने की सलाह दी गई. सोनू को म्याऊं सीएचसी लाया गया. वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, लेकिन वक्त रहते एंबुलेंस नहीं पहुंची तो दोनों लोग सोनू को बाइक पर ही लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
दिल्ली से पटना देवकली शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने आए थे .उसके बाद हम अपने बहन के घर रुके थे और बाद रात में दिल्ली के लिए जा रहे थे. तभी अचानक से एक बाइक पर बदमाशों ने हमारे साथ लूटपाट कर मोबाइल और पैसे छीन लिए और फिर गोली मार दी .
-धर्मवीर, मृतक का साथी
आईएमओ डॉक्टर नितिन सिंह ने बताया एक शव आया था, जोकि म्याऊं सीएससी से रेफर किया गया था , जिसका मैंने ईसीजी निकाला. उस की मौत हो चुकी थी. शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.
-डॉ नितिन सिंह , ईएमओ जिला अस्पताल, बदायूं