ETV Bharat / state

बदायूं: बिहार के युवक के साथ लूट, गोली मारकर हत्या - युवकों सें लूटपाट

उत्तर प्रदेश के बदायूं में हथियार लिए बदमाशों ने बाइक सवार तीन युवकों को लूटपाट के इरादे से रोका था. लूटपाट के दौरान मोबाइल की सिम के पीछे हुई नोकझोंक में बदमाशों ने बिहार के एक युवक को गोली मार दी.

नोकझोंक में बदमाशों ने बिहार के एक युवक को गोली मार दी
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 11:50 AM IST

बदायूं: उसहैत थाना क्षेत्र के गांव तिरलोकपुर गांव की देर शाम आठ बजे वारदात हुई. लूटपाट के दौरान मोबाइल सिम लेने के नोकझोंक में बदमाशों ने बिहार के युवक के पेट में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. खून से लथपथ होने के बाद युवक के अन्य साथी उसे उसहैत थाना ले गए.

लूटपाट करते हुए नोकझोंक में बदमाशों ने बिहार के युवक को गोली मार दी.

क्या है पूरा मामला-

  • बिहार निवासी सोनू जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष थी.
  • हरियाणा के सोनीपत में पंखे की मोटर मैकेनिक का काम करता था.
  • सोनू उसहैत थाना क्षेत्र के गांव मुगरिया नगला निवासी अपने बहनोई मनवीर के घर आए था.
  • कलान के पटना देवी मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए गया था.
  • शाम को सोनीपत वापस लौटने के लिए बाइक से उसहैत बस स्टैंड पर आ रहे थे.
  • रास्ते में करीब आधा दर्जन नकाबपोश लोग मिल गए.
  • नकाबपोश बदमाशों ने बाइक को घेरते हुए लूटपाट शुरू कर दिया.
  • सोनू बदमाशों ने अपने मोबाइल की सिम मांगने लगा.
  • इस पर बदमाश सोनू पर हमलावर हो गये.
  • नोकझोंक होने पर एक बदमाश ने तमंचे से सोनू के गोली मार दिया.

गोली लगने से खून से लथपथ सोनू को उसी समय उसके दोस्त उसहैत थाने ले गए. जहां पुलिस ने उसे म्याऊं ले जाने की सलाह दी गई. सोनू को म्याऊं सीएचसी लाया गया. वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, लेकिन वक्त रहते एंबुलेंस नहीं पहुंची तो दोनों लोग सोनू को बाइक पर ही लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दिल्ली से पटना देवकली शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने आए थे .उसके बाद हम अपने बहन के घर रुके थे और बाद रात में दिल्ली के लिए जा रहे थे. तभी अचानक से एक बाइक पर बदमाशों ने हमारे साथ लूटपाट कर मोबाइल और पैसे छीन लिए और फिर गोली मार दी .
-धर्मवीर, मृतक का साथी

आईएमओ डॉक्टर नितिन सिंह ने बताया एक शव आया था, जोकि म्याऊं सीएससी से रेफर किया गया था , जिसका मैंने ईसीजी निकाला. उस की मौत हो चुकी थी. शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.
-डॉ नितिन सिंह , ईएमओ जिला अस्पताल, बदायूं

बदायूं: उसहैत थाना क्षेत्र के गांव तिरलोकपुर गांव की देर शाम आठ बजे वारदात हुई. लूटपाट के दौरान मोबाइल सिम लेने के नोकझोंक में बदमाशों ने बिहार के युवक के पेट में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. खून से लथपथ होने के बाद युवक के अन्य साथी उसे उसहैत थाना ले गए.

लूटपाट करते हुए नोकझोंक में बदमाशों ने बिहार के युवक को गोली मार दी.

क्या है पूरा मामला-

  • बिहार निवासी सोनू जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष थी.
  • हरियाणा के सोनीपत में पंखे की मोटर मैकेनिक का काम करता था.
  • सोनू उसहैत थाना क्षेत्र के गांव मुगरिया नगला निवासी अपने बहनोई मनवीर के घर आए था.
  • कलान के पटना देवी मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए गया था.
  • शाम को सोनीपत वापस लौटने के लिए बाइक से उसहैत बस स्टैंड पर आ रहे थे.
  • रास्ते में करीब आधा दर्जन नकाबपोश लोग मिल गए.
  • नकाबपोश बदमाशों ने बाइक को घेरते हुए लूटपाट शुरू कर दिया.
  • सोनू बदमाशों ने अपने मोबाइल की सिम मांगने लगा.
  • इस पर बदमाश सोनू पर हमलावर हो गये.
  • नोकझोंक होने पर एक बदमाश ने तमंचे से सोनू के गोली मार दिया.

गोली लगने से खून से लथपथ सोनू को उसी समय उसके दोस्त उसहैत थाने ले गए. जहां पुलिस ने उसे म्याऊं ले जाने की सलाह दी गई. सोनू को म्याऊं सीएचसी लाया गया. वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया, लेकिन वक्त रहते एंबुलेंस नहीं पहुंची तो दोनों लोग सोनू को बाइक पर ही लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दिल्ली से पटना देवकली शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने आए थे .उसके बाद हम अपने बहन के घर रुके थे और बाद रात में दिल्ली के लिए जा रहे थे. तभी अचानक से एक बाइक पर बदमाशों ने हमारे साथ लूटपाट कर मोबाइल और पैसे छीन लिए और फिर गोली मार दी .
-धर्मवीर, मृतक का साथी

आईएमओ डॉक्टर नितिन सिंह ने बताया एक शव आया था, जोकि म्याऊं सीएससी से रेफर किया गया था , जिसका मैंने ईसीजी निकाला. उस की मौत हो चुकी थी. शव को मोर्चरी में रखवा दिया है.
-डॉ नितिन सिंह , ईएमओ जिला अस्पताल, बदायूं

Intro:बदायूँ:बिहार के युवक के साथ लूट, गोली मर कर हत्या
Body:बदायूँ:बिहार के युवक के साथ लूट, गोली मर कर हत्या





बदायूँ:हथियारबंद बदमाशों ने बाइक सवार तीन युवकों को लूटपाट के इरादे से रोक लिया। लूटपाट के दौरान सिम के पीछे हुई नोकझोंक में बदमाशों ने बिहार के युवक के पेट में गोली मार दी।
जिससे उसकी मौत हो गई। खून से लथपथ होने के बाद युवक के अन्य साथी उसे उसहैत थाना ले गए। जहां पुलिस ने सवेंदहीनता दिखाते हुए घायल युवक को म्याऊं सीएचसी पर ले जाने की कहकर टरका दिया। जिला अस्पताल लाने के बाद युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
वारदात उसहैत थाना क्षेत्र के गांव तिरलोकपुर गांव की देर शाम आठ बजे की है। शाहजहांपुर जिले में थाना कलान के गांव महादन नगला निवासी धर्मवीर सिंह के मुताबिक वह और बिहार निवासी सोनू उम्र करीब 25 वर्ष हरियाणा के सोनीपत में पंखे की मोटर मैकेनिक का काम करते थे। रविवार तड़के वह और सोनू उसहैत थाना क्षेत्र के गांव मुगरिया नगला निवासी अपने बहनोई मनवीर के घर आए थे। जहां से वह कलान के पटना देवी मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए गए और शाम को सोनीपत वापस लौटने के लिए बाइक से उसहैत बस स्टैंड पर आ रहे थे। बाइक से छोड़ने उन्हें बहनोई का भाई जगवीर आ रहा था। तभी रास्ते में करीब आधा दर्जन नाकाबपोश लोग मिल गए। जिन्होंने बाइक को घेरते हुए लूटपाट शुरू कर दी।

बदमाशों ने सोनू से करीब पांच छह हजार रूपये और मोबाइल छीन लिया। जबकि धर्मवीर की जेब से करीब चार हजार रूपये निकल लिए। इसी दौरान सोनू बदमाशों ने अपने मोबाइल की सिम मांगने लगा। इस पर बदमाश सोनू पर उग्र हो गए और नोकझोक होने पर एक बदमाश ने तमंचे से सोनू के गोली मार दी। गोली मारने के बादमाश फरार हो गए। गोली लगने से खून से लथपथ सोनू को उसी समय धर्मवीर व जगवीर उसहैत थाने ले गए।
जहां पुलिस ने उसे म्याऊं ले जाने की सलह देकर टरका दिया। सोनू को म्याऊं सीएचसी लाया गया। वहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। लेकिन वक्त रहने एंबुलेंस नहीं पहुंची तो दोनों लोग सोनू को बाइक पर ही लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। धर्मवीर को सोनू के बार में ज्यादा जानकारी नहीं है, कि वह बिहार में कहा का रहने वाला है।

मृतक के साथी धर्मवीर ने बताया की दिल्ली से पटना देवकली शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने आए थे उसके बाद हम अपने बहन के घर रुके थे और बाद रात में दिल्ली के लिए जा रहे थे। तभी अचानक से एक बाइक पर बदमाशों ने हमारे साथ लूटपाट कर मोबाइल और पैसे छीन लिए और फिर गोली मार दी ।

आईएमओ डॉक्टर नितिन सिंह ने बताया एक शव आया था। जोकि म्याऊं सीएससी से रेफर किया गया था जिसका मैंने ईसीजी निकाला। वह डेड निकला शव को मोर्चरी में रखवा दिया है।Conclusion:सवाल यह है कि बिहार के युवक की यहां कोई रंजिश भी नहीं फिर उसकी हत्या क्यों कर दी या फिर उसैहत थाना क्षेत्र में लुटेरे बेलगाम घूम रहे हैं।
Vis-2
Bit-2
मृतक का साथी धर्मवीर की बाइट
डॉ नितिन सिंह ईएमओ जिला अस्पताल बदायूं
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.