बदायूं: जिले के कुंवरगांव में एक विवाहिता की मौत हो गयी है. महिला 8 महीने से प्रेग्नेंट बताई जा रही है. वहीं परिजनों का कहना है कि दहेज की वजह से उनकी बेटी की मौत हुई है. महिला की मौत के बाद ससुराल के लोग फरार हो गये हैं. परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है.
दहेज के चलते विवाहिता की हत्या-
- महिला चंचल की शादी डेढ़ साल पहले कुंवरगांव निवासी दिनेश से हुई थी.
- शादी के बाद दहेज में बाइक की मांग ससुराल वालों की थी.
- आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने बीमार महिला का इलाज नहीं कराया.
- इलाज के अभाव में चंचल की मौत हो गई.
चंचल आठ माह की प्रेग्नेंट भी थी. उसका पति उसे छोड़कर दिल्ली में सिलाई का काम करता है, लेकिन ससुराल वाले चंचल को परेशान करते थे. वो काफी दिनों से बीमार थी लेकिन ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसका इलाज नहीं कराया जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
-सनी, मृतक महिला के भाईमामला दर्ज़ कर लिया गया है और जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
-जितेन्द्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी