बदायूं: जिले के दातागंज कस्बे में बिजली घर के पास एक महिला ने अपने 14 माह के बच्चे के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी. इससे इलाके में हड़कम्प मच गया. घटना का कारण गृह क्लेश बताया जा रहा है.
सरताज की पत्नी फातिमा (25) ने अपने 14 माह के पुत्र उमेद रजा के साथ संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर जान दे दी. सरताज की शादी दो वर्ष पहले हुई थी. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई. मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है. मायके वालों ने आरोप लगाया है कि फातिमा का पति सरताज आए दिन उसके साथ मारपीट करता था.
जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि तहसील दातागंज में एक महिला ने अपने 14 माह के बच्चे के साथ परिवारिक कलह के कारण आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी दातागंज मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी अनुमान्य सहायता होगी, उसके परिवार को मुहैया कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें: बदायूं में चलती एम्बुलेंस से कोरोना मरीज कूदकर फरार