बदायूं: तलाक के वैसे तो कई मामले आपने देखे और सुने होंगे लेकिन जिले का यह मामला इन सबसे थोड़ा हटकर है. यहां बाहर नौकरी करने गया शख्स एक साल बाद जब घर लौटा तो उसकी बेगम ने उसे तलाक दे दिया. साथ ही उसे घर में घुसने नहीं दिया. बेगम ने घर के बाहर एक कागज फेंक कर दिया, जो तलाकनामा था, जिसमें 2 गवाहों के भी हस्ताक्षर थे. पत्नी ने लिखा था कि मैंने तुझे तलाक दे दिया है और दूसरा निकाह कर लिया है.
शौहर अफजल के मुताबिक वह एक साल पहले दिल्ली नौकरी करने गया था. हाल में ही उसे पता लगा कि पत्नी यहां संपत्ति बेच रही है तो 22 अगस्त को बदायूं आया. बेगम ने उसे घर में नहीं घुसने दिया. कहा कि तेरा-मेरा तलाक हो चुका है. जब उससे पूछा कब तलाक दिया तो उसने एक कागज फेंक कर दिया, उसमें 7 जून को तलाक लिखा था. उस कागज में 2 लाख रुपये देने के लिए भी लिखा है. साथ ही उसमें दो फर्जी गवाह के हस्ताक्षर भी हैं. हमारे यहां इद्दत का समय 3 महीना 10 दिन का होता है, जबकि कागजों के अनुसार उसने दूसरा निकाह कर लिया.
यह भी पढ़ें- फर्रुखाबाद में चार शातिर चोर मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक फरार
अफजल ने आगे बताया कि वह लगभग एक करोड़ की संपत्ति अपनी पत्नी के नाम कर चुका है और अब उसने धोखे से तलाक देकर घर से बेघर भी कर दिया. इतना ही नहीं उसकी पत्नी ने एक ही आधार अलग-अलग पति के नाम से बनवा रखे हैं. साथ ही अब पत्नी कह रही है कि अपना मुंह बंद रखो और 5 लाख हमसे ले लो. पीड़ित के मुताबिक वह पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर बदायूं एसएसपी और कोतवाली में कर चुका है लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है. वहीं, एसएसपी ने प्रार्थनपत्र कोतवाली को भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. इस बारे में कोतवाली इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.