बदायूं: जिले के बिसौली बजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर में एचटी लाइन की चपेट में आने से गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. इस हादसे में किसान नरेश चन्द्र पुत्र छन्नू की हजारों की गेहूं का फसल जलकर राख हो गई. पीड़ित किसान ने जर्जर लाइनों के कारण आग लगने का आरोप लगाते हुए सरकार से मुआवजे की मांग की है.
हाईटेंशन लाइन से लगी आग
खेतों से होकर गुजर रही हाईटेंशन लाइन के जर्जर हो चुके तारों से निकली चिंगारी ने पूरी फसल जलाकर राख कर दी. देखते ही देखते गेहूं की खड़ी फसल को हाईटेंशन लाइन की चिंगारी ने अपनी चपेट में ले लिया. वहीं आग लगती देख किसानों ने शोर मचाते हुए आग को बुझाने का प्रयास करने लगे. जब तक आग बुझाने की कोशिश की जाती, तब तक पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.
जर्जर तार बने आग की वजह
बिसौली बजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर के ग्रामीणों का कहना है कि कमजोर और जर्जर तारों के कारण खेतों में आग लगी है. हल्का लेखपाल को सूचना दे दी गई है. इसमें किसान परिवार को भारी नुकसान हुआ है, जिससे परेशान पीड़ित किसान ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.