बदायूं: जिले में यूपी स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया. इस मौके पर प्रभारी मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ बदायूं की सांसद संघमित्रा मौर्य और नगर विकास राज्य विकास मंत्री महेश गुप्ता भी मौजूद रहीं. दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई प्रभारी मंत्री ने सबसे पहले फीता काटा और वहां पर लगी प्रदर्शनी स्टाल पर पहुंचे. उन्होंने एक-एक स्टॉल में जाकर देखा और उन लोगों की तारीफ की.
खास बातें
- बदायूं में यूपी स्थापना दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया.
- प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने फीता काटकर शुभारंभ किया.
- नगर विकास मंत्री महेश गुप्ता और सांसद संघमित्रा मौर्या मौजूद रहीं.
- दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
- प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर वहां लगी प्रदर्शनी स्टाल पर पहुंचे.
- स्थापना दिवस के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया.
आज यूपी के हर जिले में यूपी स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. यह बड़ी खुशी की बात है. इससे पहले की सरकार ने कभी इस बारे में नहीं सोचा, लेकिन सीएम योगी ने इसकी पहल की है. जब हर राज्य में स्थापना दिवस मनाया जाता है, तो यूपी भी मनाया जाना चाहिए. जो भी कानून बना है वह संविधान के अनुसार बना है. विपक्ष का काम तो विरोध करना है, वह करेगा.
लक्ष्मी नारायण चौधरी, प्रभारी मंत्री, बदायूं