बदायूं: जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर एक कार और कंटेनर की भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कार सवार पांच से छह लोग एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. ये सभी मुरादाबाद जिले के बिलारी कस्बा के रहने वाले हैं.
पूरा मामला जनपद बदायूं के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग पर ग्राम मुड़िया धुरेकी के पास का है. यहां इनोवा कार सवार पांच से छह लोग सहसवान से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे. तभी रास्ते में कार और कंटेनर की उस वक्त भिड़ंत हो गई. इसमें इनोवा कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं तीन से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.