बदायूं: जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगथरा गांव का मामला है. बुधवार को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत और चार अन्य घायल हो गए. सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन और गांव के लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. लोगों में घटना को लेकर काफी आक्रोश था. पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया.
इसे भी पढ़ें- मिर्जापुर: कुएं में जहरीली गैस से तीन लोगों की मौत
जानिए पूरा मामला
- मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगथरा गांव का है.
- कुछ लड़के मॉर्निंग वॉक के बाद सड़क किनारे बैठे थे.
- तभी एक ट्रक ने पहले एक बाइक में टक्कर मारी और उसके बाद में सड़क के किनारे बैठे युवकों को रौंद दिया.
- जिसमें एक बाइक सवार समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घटना के बाद ट्रक भी सड़क किनारे खाई में पलट गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया.