बदायूं: बदायूं-बिजनौर हाईवे पर ई-रिक्शा और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई. घटना में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
क्या है पूरा मामला-
बिल्सी नगर के अंबियापुर चौराहा पर ई-रिक्शा चालक तीन सवारियां बैठाकर जा रहा था. तभी बदायूं की ओर से आ रही बस ने अंबियापुर चौराहा के पास ई-रिक्शा में सामने से टक्कर मार दी. इसमें मुनेश पाल और अवधेश की मौके पर ही मौत हो गई है. घायल रमेश और राहुल को गंभीर चोटें आईं. स्थानीय लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.