बदायूं: पूरा प्रदेश लॉकडाउन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद जिला अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकाने 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुलेंगे, लेकिन कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर नहीं घूमेगा. इसके साथ ही शहर की कुछ छोटी बच्चियों ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर एक गीत भी बनाया है, जिसमें वह संक्रमण से बचने के तरीके लोगों को बता रही है जो काफी सुना जा रहा है.
छोटी बच्चियों ने गीत के जरिये दिया संदेश. वहीं लॉकडाउन के दौरान लोग अपने-अपने घरों में रहेंगे. इसको लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूर्ण कर लिए है. आवश्यक जरूरी वस्तुओं तथा जीवन रक्षक दवाओं की दुकान को 10:00 से 5:00 खोलने की अनुमति दी गई है. सड़कों पर सिर्फ बहुत ही आवश्यक होने पर निकल सकते हैं अन्यथा सभी लोगों को अपने घर में ही रहना है.
कोरोना पर छोटी बच्चियों ने तैयार किया एक गीत
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार भरपूर प्रयास कर रही है. साथ ही जनता भी काफी हद तक सरकार को सहयोग प्रदान कर रही है, लेकिन काफी जगहों पर देखा गया है कि लोग भीड़भाड़ के रूप में इकट्ठे होते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. इसको लेकर शहर की छोटी बच्चियों ने एक गीत तैयार किया है जो काफी देखा जा रहा है. शहर की अनन्या और अंबिका दोनों बहने हैं. इनकी उम्र 9 साल और 4 साल है. यह दोनों बहने कोरोना से लड़ाई में अपने गीत द्वारा जनता को जागरूक करने का कार्य कर रही है, जिन्हें लोगों की बहुत सराहना भी मिल रही है.
लॉकडाउन पूरे प्रदेश में किया जा रहा है. इस लॉकडाउन के दौरान जरूरी आवश्यकता की सामग्री की दुकाने 10:00 से 5:00 तक खुली रहेंगी. बाकी सब कुछ बंद रखा जाएगा, जिन लोगों को अति आवश्यकता है वहीं लोग निकलेंगे, लेकिन इसके पालन में अगर कोई दिक्कत आती है तो हम कर्फ्यू लगाने जैसा कड़ा निर्णय भी ले सकते हैं.
कुमार प्रशांत, जिलाधिकारी, बदायूं