बदायूंः जिले में बर्ड फ्लू के तीन केस मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिले के बिल्सी क्षेत्र में एक और दातागंज में 2 बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. फिलहाल प्रशासन ने इन इलाकों में मीट की दुकानें बंद करवा दी हैं. इलाके को सैनिटाइज भी करवाया गया है. साथ ही बाहर से आने वाले मुर्गों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.
इन इलाकों में मिले है मामले
बदायूं जिले के बिल्सी कस्बे और दातागंज इलाके में बर्ड फ्लू के 3 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन ने मीट की दुकानों पर सख्ती शुरू कर दी है. बिल्सी क्षेत्र में विगत दिनों मुर्गे का मीट बेचने बालों की दुकान पर सैंपलिंग हुई थी. जिसके बाद एक दुकान पर मुर्गे में बर्ड फ्लू पॉजिटिव आया है. वही दातागंज इलाके में भी पिछले दिनों सैंपलिंग हुई थी. जिसमें दो मामले पॉजिटिव आए हैं. लेकिन ये दोनों ही वाइल्ड पक्षी थे. इसको देखते हुए प्रशासन द्वारा इलाके में सर्वे करवाया जा रहा है और 10 किलोमीटर के दायरे में सर्विलांस एरिया बनाया गया है.
दुकान को किया गया सील
जिले के बिल्सी कस्बे में विगत दिनों पशु चिकित्सा विभाग ने सैंपलिंग कराई थी. जिसमें मोहल्ला नंबर 3 इलाके में एक मीट की दुकान पर मुर्गे का सैंपल पॉजिटिव आया है. इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया है. इलाके को सैनिटाइज करवाया गया है. सर्वे कराकर 10 किलोमीटर के एरिया को पूरी तरह सैनिटाइज किया जाएगा.