ETV Bharat / state

बदायूं की दातागंज विधानसभा के रण में दांव पर लगी दो प्रमुख सियासी दलों के जिलाध्यक्षों की प्रतिष्ठा - badaun latest news

बदायूं की दातागंज (117) विधानसभा सीट जनपद की प्रमुख विधानसभा सीट है और इस सीट पर समयानुसार विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी विजयी होते रहे हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में इस क्षेत्र में नहरों का जाल बिछाया गया था. उससे पहले यह क्षेत्र नहर विहीन था और यहां मेंथा की खेती बहुतायत में की जाती है, जिसमें पानी की खपत बहुत अधिक होती है. इसी को देखते हुए सपा शासन में यहां नहर परियोजना लाई गई. लेकिन दुख की बात यह है कि इन नहरों में आज तक पानी नहीं पहुंच सका.

बदायूं की दातागंज विधानसभा सीट
बदायूं की दातागंज विधानसभा सीट
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 7:30 AM IST

बदायूं: बदायूं की दातागंज (117) विधानसभा सीट (Dataganj Assembly) जनपद की प्रमुख विधानसभा सीट है और इस सीट पर समयानुसार विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी विजयी होते रहे हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में इस क्षेत्र में नहरों का जाल बिछाया गया था. उससे पहले यह क्षेत्र नहर विहीन था और यहां मेंथा की खेती बहुतायत में की जाती है, जिसमें पानी की खपत बहुत अधिक होती है. इसी को देखते हुए सपा शासन में यहां नहर परियोजना लाई गई. लेकिन दुख की बात यह है कि इन नहरों में आज तक पानी नहीं पहुंच सका. वहीं, साल 2017 की मोदी लहर में इस सीट से भाजपा के राजीव कुमार सिंह को सफलता मिली और वे चुनाव जीत विधायक बने.

बदायूं की दातागंज (117) विधानसभा सीट से 2002 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रेमपाल सिंह यादव चुनाव जीते थे, जो वर्तमान में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं तो वहीं, 2007 के चुनाव में बसपा के सिनोद कुमार शाक्य यहां से विधायक चुने गए. वहीं, 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर लगातार दूसरी बार बसपा की जीत हुई और सिनोद शाक्य लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए, लेकिन 2017 में मोदी लहर के चलते यह सीट भाजपा के खाते में चली गई और भाजपा के राजीव कुमार सिंह यहां से करीब 26 हजार मतों से विजयी हुए.

बदायूं की दातागंज विधानसभा सीट

अगर बात 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में बिनते बिगड़ते सियासी समीकरण की करें तो यहां अबकी भाजपा के पक्ष में समीकरण बनते नहीं दिख रहे हैं. वहीं, दो बार बसपा से विधायक रहे सिनोद कुमार शाक्य ने अब समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है और पार्टी से टिकट की दावेदारी ठोक दी है. हालांकि, इस सीट पर सपा से कई और मजबूत दावेदार हैं, जिन में मुख्य रूप से कैप्टन अर्जुन, अवनीश यादव और नत्थू राम कश्यप के नाम शामिल हैं. ऐसे में यहां सपा के लिए भी टिकट वितरण बड़ी मुसीबत है, क्योंकि किसी एक की नाराजगी का असर सीधे तौर वोट बैंक पर पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें -UP Assembly Election 2022: तब बिसौली के लोगों ने चुना था युवा प्रतिनिधि, लेकिन अबकी भाजपा-सपा में तय है मुकाबला

इधर, बात अगर भाजपा की करें तो सरकार के साढ़े चार साल के कामों को गिनाते हुए विधायक राजीव कुमार सिंह का कहना है कि क्षेत्र के लोगों की प्रमुख मांग बाईपास की थी, जिसके लिए उन्होंने बदायूं से दातागंज होते हुए तिलहर और पुवायां तक स्टेट हाईवे घोषित करवा कर 600 करोड़ की लागत से इसके चौड़ीकरण की घोषणा हो गई है और जल्द ही काम शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकास के कार्यों को बहुत तेजी से करवा रही है और उनका दावा है कि इस बार क्षेत्र जनता उन्हें ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएगी. इतना ही नहीं आगे उन्होंने यह भी दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 350 से अधिक सीटें जीतने जा रही है.

बदायूं की दातागंज विधानसभा सीट
बदायूं की दातागंज विधानसभा सीट

सीट पर जाति समीकरण व मतदाताओं की संख्या

दातागंज विधानसभा सीट पर यादव, शाक्य, मुस्लिम और दलित मतदाताओं की संख्या में कोई खास अंतर नहीं है. इस सीट पर कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,15,225 है तो वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 1,77,380 है. वहीं, कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 3,92,622 है.

2022 का विधानसभा चुनाव दातागंज विधानसभा सीट पर बहुत रोचक होने वाला है, क्योंकि वर्तमान में भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता दातागंज क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव भी दातागंज क्षेत्र के ही निवासी हैं.

बदायूं की दातागंज विधानसभा सीट
बदायूं की दातागंज विधानसभा सीट

फिर उठी उसावां को तहसील बनाने की मांग

दातागंज विधानसभा क्षेत्र के उसावां इलाके के लोग काफी समय से उसावां को तहसील बनाने की मांग करते आ रहे हैं. ऐसे में चुनाव सिर पर आता देख एक बार फिर से इलाके के लोगों ने अपने इस मांग को तेज कर दिया है. ऐसे में अबकी 2022 के विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों को एक बार फिर इस बहुप्रतीक्षित मांग का सामना करना होगा. वहीं, समीकरणों की अगर बात की जाए तो इस क्षेत्र में भाजपा और समाजवादी पार्टी आमने-सामने है. लेकिन बसपा यहां बड़ा उलटफेर कर सकती है.

बदायूं: बदायूं की दातागंज (117) विधानसभा सीट (Dataganj Assembly) जनपद की प्रमुख विधानसभा सीट है और इस सीट पर समयानुसार विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी विजयी होते रहे हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में इस क्षेत्र में नहरों का जाल बिछाया गया था. उससे पहले यह क्षेत्र नहर विहीन था और यहां मेंथा की खेती बहुतायत में की जाती है, जिसमें पानी की खपत बहुत अधिक होती है. इसी को देखते हुए सपा शासन में यहां नहर परियोजना लाई गई. लेकिन दुख की बात यह है कि इन नहरों में आज तक पानी नहीं पहुंच सका. वहीं, साल 2017 की मोदी लहर में इस सीट से भाजपा के राजीव कुमार सिंह को सफलता मिली और वे चुनाव जीत विधायक बने.

बदायूं की दातागंज (117) विधानसभा सीट से 2002 के चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रेमपाल सिंह यादव चुनाव जीते थे, जो वर्तमान में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष हैं तो वहीं, 2007 के चुनाव में बसपा के सिनोद कुमार शाक्य यहां से विधायक चुने गए. वहीं, 2012 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर लगातार दूसरी बार बसपा की जीत हुई और सिनोद शाक्य लगातार दूसरी बार विधायक चुने गए, लेकिन 2017 में मोदी लहर के चलते यह सीट भाजपा के खाते में चली गई और भाजपा के राजीव कुमार सिंह यहां से करीब 26 हजार मतों से विजयी हुए.

बदायूं की दातागंज विधानसभा सीट

अगर बात 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में बिनते बिगड़ते सियासी समीकरण की करें तो यहां अबकी भाजपा के पक्ष में समीकरण बनते नहीं दिख रहे हैं. वहीं, दो बार बसपा से विधायक रहे सिनोद कुमार शाक्य ने अब समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया है और पार्टी से टिकट की दावेदारी ठोक दी है. हालांकि, इस सीट पर सपा से कई और मजबूत दावेदार हैं, जिन में मुख्य रूप से कैप्टन अर्जुन, अवनीश यादव और नत्थू राम कश्यप के नाम शामिल हैं. ऐसे में यहां सपा के लिए भी टिकट वितरण बड़ी मुसीबत है, क्योंकि किसी एक की नाराजगी का असर सीधे तौर वोट बैंक पर पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें -UP Assembly Election 2022: तब बिसौली के लोगों ने चुना था युवा प्रतिनिधि, लेकिन अबकी भाजपा-सपा में तय है मुकाबला

इधर, बात अगर भाजपा की करें तो सरकार के साढ़े चार साल के कामों को गिनाते हुए विधायक राजीव कुमार सिंह का कहना है कि क्षेत्र के लोगों की प्रमुख मांग बाईपास की थी, जिसके लिए उन्होंने बदायूं से दातागंज होते हुए तिलहर और पुवायां तक स्टेट हाईवे घोषित करवा कर 600 करोड़ की लागत से इसके चौड़ीकरण की घोषणा हो गई है और जल्द ही काम शुरू होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकास के कार्यों को बहुत तेजी से करवा रही है और उनका दावा है कि इस बार क्षेत्र जनता उन्हें ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाएगी. इतना ही नहीं आगे उन्होंने यह भी दावा किया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 350 से अधिक सीटें जीतने जा रही है.

बदायूं की दातागंज विधानसभा सीट
बदायूं की दातागंज विधानसभा सीट

सीट पर जाति समीकरण व मतदाताओं की संख्या

दातागंज विधानसभा सीट पर यादव, शाक्य, मुस्लिम और दलित मतदाताओं की संख्या में कोई खास अंतर नहीं है. इस सीट पर कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 2,15,225 है तो वहीं, महिला मतदाताओं की संख्या 1,77,380 है. वहीं, कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 3,92,622 है.

2022 का विधानसभा चुनाव दातागंज विधानसभा सीट पर बहुत रोचक होने वाला है, क्योंकि वर्तमान में भाजपा के जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता दातागंज क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव भी दातागंज क्षेत्र के ही निवासी हैं.

बदायूं की दातागंज विधानसभा सीट
बदायूं की दातागंज विधानसभा सीट

फिर उठी उसावां को तहसील बनाने की मांग

दातागंज विधानसभा क्षेत्र के उसावां इलाके के लोग काफी समय से उसावां को तहसील बनाने की मांग करते आ रहे हैं. ऐसे में चुनाव सिर पर आता देख एक बार फिर से इलाके के लोगों ने अपने इस मांग को तेज कर दिया है. ऐसे में अबकी 2022 के विधानसभा चुनाव में विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों को एक बार फिर इस बहुप्रतीक्षित मांग का सामना करना होगा. वहीं, समीकरणों की अगर बात की जाए तो इस क्षेत्र में भाजपा और समाजवादी पार्टी आमने-सामने है. लेकिन बसपा यहां बड़ा उलटफेर कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.