बदायूंः जिले के उसावां थाना पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सिपाही ने थानाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वीडियो वायरल होने से पुलिस की खूब किरकिरी हो रही है. वायरल हो रहा वीडियो रविवार का बताया जा रहा है.
उझानी कोतवाली में हुए गोलीकांड की गूंज अभी हल्की सी धुंधली हुई थी. इधर थाना पुलिस के वायरल वीडियो से सिपाही स्तर के कर्मचारियों के उत्पीड़न का एक और वाकया सामने आ गया. इस तरह के घटनाक्रमों से स्पष्ट होता है कि थानों में तैनात स्टेशन अफसर कहीं न कहीं तानाशाही का रुख अपना रहे हैं.
वीडियो में सिपाही एसओ पर धर्मसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगा रहा है. इसके अलावा सिपाही ने वीडियो में एसओ पर और भी कई आरोप लगाए हैं. इस संदर्भ में सिपाही ने बताया कि एसओ प्रमोद कुमार सिंह उसके साथ ड्यूटी में पक्षपात करते हैं.
वहीं एसओ का कहना है कि सिपाही से ड्यूटी को लेकर विवाद हुआ था. वहीं क्षेत्राधिकारी दातागंज एपी भारद्वाज का कहना है कि वीडियो के आधार पर जांच में जो भी सच सामने आएगा उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.