बदायूं: मामला वजीरगंज विकास खण्ड के पलई गांव का है, जहां प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रिंसिपल धीरज शर्मा को गांव वालों ने पकड़ लिया. प्रभारी प्रिंसिपल को स्कूल के टाइम में ऑफिस के अंदर शराब पीते देखकर ग्रमीणों ने बंधक बना लिया, जिसके बाद प्रिंसिपल धीरज शर्मा ने जमकर हंगामा काटा. हंगामा बढता देख गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
विद्यालय में शिक्षक ने पी शराब
- जनपद बदायूं में वजीरगंज विकास खण्ड के पलई गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रभारी प्रिंसिपल धीरज शर्मा स्कूल के अंदर शराब पी रहे थे.
- तभी शराब पीते हुए देख उन्हें गांव वालों ने पकड़ लिया.
- जिसके बाद धीरज शर्मा ने हंगामा करना शुरू कर दिया.
- गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गांव वालों को शांत कराया और शिक्षक को थाने ले गई.
- सूचना मिलने पर खंड विकास शिक्षा अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
- खंड विकास शिक्षा अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि मैनें रिपोर्ट बनाकर बीएसए को भेज दी है.
- वहीं इस पूरे मामले पर डीएम का कहना था कि मामला संज्ञान में आया है.
- बीएसए को जांच के बाद कार्रवाई के लिए बोला गया है.