ETV Bharat / state

ट्रांसफार्मर फटने से जल गया था चाय विक्रेता, विभाग ने नहीं ली सुध - चाय विक्रेता के जलने पर पुलिस ने नहीं दर्ज की एफआईआर

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में 7 नवंबर को ट्रांसफार्मर फटने से एक चाय विक्रेता बुरी तरह जल गया था. उसकी हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है. परिजनों का आरोप है कि अभी तक पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज नहीं कि और दूसरी तरफ बिजली विभाग ने उनसे एफआईआर की कॉपी व मेडिकल सर्टिफिकेट मांगा है.

जल गया चाय विक्रेता
जल गया चाय विक्रेता
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 1:26 PM IST

बदायूंः जिले में 7 नवंबर को बिजली का ट्रांसफार्मर फटने से एक चाय विक्रेता झुलस गया था. उसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया. पीड़ित की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत अभी तक दर्ज नहीं की. दूसरी तरफ बिजली विभाग की तरफ से परिजनों को एक लेटर प्राप्त हुआ है जिसमें उनसे एफआईआर की कॉपी तथा चिकित्सकीय प्रमाण पत्र मांगा गया है.

जल गया चाय विक्रेजल गया चाय विक्रेताता
ये था पूरा मामलादरअसल, पूरा मामला 7 नवंबर का है. शहर के ईजी डे के सामने ठेला लगाकर चाय बेचने वाले वेद प्रकाश नजदीक के बैंक में चाय देकर बाहर निकल रहे थे. तभी अचानक वहां लगे ट्रांसफार्मर में विस्फोट हुआ. ट्रांसफार्मर का सारा तेल जलता हुआ वेद प्रकाश के ऊपर आकर गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बमुश्किल आग को बुझाया और वेदप्रकाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. पीड़ित के परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर दी थी. घटना को लगभग एक माह होने को आया है लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. वहीं वेद प्रकाश के परिजनों ने बिजली विभाग में भी एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके जवाब में उन्हें विभाग की तरफ से एक लेटर प्राप्त हुआ है. इसमें विभाग ने वेद प्रकाश के परिजनों से एफआईआर की कॉपी तथा चिकित्सकीय प्रमाणपत्र मांगा है. वेद प्रकाश के परिजनों का आरोप है कि आज तक पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की तथा बिजली विभाग की तरफ से भी अब तक कोई भी कर्मचारी उनका हाल जानने जिला अस्पताल में नहीं आया, ना ही विभाग ने कोई आर्थिक सहायता ही प्रदान की.
etv
चाय विक्रेता का ठेला
घायल की मां का दर्दघायल वेद प्रकाश की मां पूरन देवी का कहना है कि लगभग एक महीना वेद प्रकाश के साथ घटित घटना को होने आ गया. तमाम प्रयास के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. वहीं विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी भी घायल का हाल जानने अस्पताल तक नहीं आया. जब उन्होंने इसकी शिकायत विद्युत विभाग में लिख कर दी तो वहां से एक लेटर और प्राप्त हो गया जिसमें उनसे कुछ कागजात मांगे गए हैं. चल रहा है इलाजफिलहाल वेद प्रकाश का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. वहीं, उसके परिजन इस बात से परेशान हैं कि वेद प्रकाश चाय का ठेला लगाकर जैसे तैसे परिवार का जीवकोपार्जन करता था लेकिन उसके ट्रांसफार्मर से जलने के बाद किसी भी विभागीय कर्मचारी ने उसकी सुध तक नहीं ली.

बदायूंः जिले में 7 नवंबर को बिजली का ट्रांसफार्मर फटने से एक चाय विक्रेता झुलस गया था. उसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया. पीड़ित की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वहीं, परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत अभी तक दर्ज नहीं की. दूसरी तरफ बिजली विभाग की तरफ से परिजनों को एक लेटर प्राप्त हुआ है जिसमें उनसे एफआईआर की कॉपी तथा चिकित्सकीय प्रमाण पत्र मांगा गया है.

जल गया चाय विक्रेजल गया चाय विक्रेताता
ये था पूरा मामलादरअसल, पूरा मामला 7 नवंबर का है. शहर के ईजी डे के सामने ठेला लगाकर चाय बेचने वाले वेद प्रकाश नजदीक के बैंक में चाय देकर बाहर निकल रहे थे. तभी अचानक वहां लगे ट्रांसफार्मर में विस्फोट हुआ. ट्रांसफार्मर का सारा तेल जलता हुआ वेद प्रकाश के ऊपर आकर गिर गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बमुश्किल आग को बुझाया और वेदप्रकाश को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया. पीड़ित के परिजनों ने बिजली विभाग के खिलाफ तहरीर दी थी. घटना को लगभग एक माह होने को आया है लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. वहीं वेद प्रकाश के परिजनों ने बिजली विभाग में भी एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसके जवाब में उन्हें विभाग की तरफ से एक लेटर प्राप्त हुआ है. इसमें विभाग ने वेद प्रकाश के परिजनों से एफआईआर की कॉपी तथा चिकित्सकीय प्रमाणपत्र मांगा है. वेद प्रकाश के परिजनों का आरोप है कि आज तक पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की तथा बिजली विभाग की तरफ से भी अब तक कोई भी कर्मचारी उनका हाल जानने जिला अस्पताल में नहीं आया, ना ही विभाग ने कोई आर्थिक सहायता ही प्रदान की.
etv
चाय विक्रेता का ठेला
घायल की मां का दर्दघायल वेद प्रकाश की मां पूरन देवी का कहना है कि लगभग एक महीना वेद प्रकाश के साथ घटित घटना को होने आ गया. तमाम प्रयास के बाद भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की. वहीं विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी भी घायल का हाल जानने अस्पताल तक नहीं आया. जब उन्होंने इसकी शिकायत विद्युत विभाग में लिख कर दी तो वहां से एक लेटर और प्राप्त हो गया जिसमें उनसे कुछ कागजात मांगे गए हैं. चल रहा है इलाजफिलहाल वेद प्रकाश का जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. वहीं, उसके परिजन इस बात से परेशान हैं कि वेद प्रकाश चाय का ठेला लगाकर जैसे तैसे परिवार का जीवकोपार्जन करता था लेकिन उसके ट्रांसफार्मर से जलने के बाद किसी भी विभागीय कर्मचारी ने उसकी सुध तक नहीं ली.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.