ETV Bharat / state

बदायूं: रहस्यमयी ढंग से मिठाई विक्रेता लापता, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - बदायूूं समाचर

उत्तर प्रदेश के बदायूं में रहस्यमयी ढंग से मिठाई विक्रेता के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव नदी में फेंकने का आरोप लगाया है.

etv bharat
युवक की हत्या कर शव नदी में फेंकने का आरोप.
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 3:33 AM IST

बदायूं: जनपद के म्याऊं ब्लाक गांव हजरतपुर से मिठाई विक्रेता 10 जनवरी से लापता हो गया. परिजनों के ढूंढने के बाद अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. हजरतपुर थाना पुलिस को रविवार को रामगंगा नदी के पुल पर मिठाई विक्रेता के कपड़े शॉल, चप्पल मिले हैं. पुलिस ने सोमवार को गोताखोरों की मदद से रामगंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया.

मिठाई विक्रेता विष्णु की पत्नी का एक साल पूर्व निधन हो गया था,जिसके बाद उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी. उसके चार बच्चें हैं, जिनका पालन पोषण स्वयं ही करता था.

जानकारी देते सीओ.
इस घटनाक्रम की जानकारी प्रभारी निरीक्षक थाना हजरतपुर धीरज सिंह सोलंकी ने अपने उच्चाधिकारियों को दी. मंगलवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके पर सीओ दातागंज एसके सिंह एसडीम कुंवर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से रामगंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. परंतु उनके हाथ कोई भी सुराग नहीं लग पा रहा है.इसे भी पढ़ें:-बस्ती: CAA पर भ्रम दूर करने सड़क पर उतरे भाजपाई, कहा- देश हित में लिया गया है फैसला

बच्चों ने बताया कि पापा घर नहीं आये हैं. काफी तलाश के बाद रामगंगा के पुल पर शॉल, चप्पल मिली है. इससे यह आशंका है कि वह रामगंगा नदी में गिर गए हो या किसी ने डाल दिया हो. इसलिए दो दिन से रामगंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
-हीरालाल,लापता स्वीट्स विक्रेता का भाई
हजरतपुर के एक व्यक्ति के शॉल और चप्पल रामगंगा के पुल पर मिले हैं. ऐसा लगता है कि वह रामगंगा नदी में गिर गए हैं. उसका ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
-एसके सिंह,सीओ

बदायूं: जनपद के म्याऊं ब्लाक गांव हजरतपुर से मिठाई विक्रेता 10 जनवरी से लापता हो गया. परिजनों के ढूंढने के बाद अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. हजरतपुर थाना पुलिस को रविवार को रामगंगा नदी के पुल पर मिठाई विक्रेता के कपड़े शॉल, चप्पल मिले हैं. पुलिस ने सोमवार को गोताखोरों की मदद से रामगंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया.

मिठाई विक्रेता विष्णु की पत्नी का एक साल पूर्व निधन हो गया था,जिसके बाद उसकी आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी. उसके चार बच्चें हैं, जिनका पालन पोषण स्वयं ही करता था.

जानकारी देते सीओ.
इस घटनाक्रम की जानकारी प्रभारी निरीक्षक थाना हजरतपुर धीरज सिंह सोलंकी ने अपने उच्चाधिकारियों को दी. मंगलवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके पर सीओ दातागंज एसके सिंह एसडीम कुंवर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से रामगंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. परंतु उनके हाथ कोई भी सुराग नहीं लग पा रहा है.इसे भी पढ़ें:-बस्ती: CAA पर भ्रम दूर करने सड़क पर उतरे भाजपाई, कहा- देश हित में लिया गया है फैसला

बच्चों ने बताया कि पापा घर नहीं आये हैं. काफी तलाश के बाद रामगंगा के पुल पर शॉल, चप्पल मिली है. इससे यह आशंका है कि वह रामगंगा नदी में गिर गए हो या किसी ने डाल दिया हो. इसलिए दो दिन से रामगंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
-हीरालाल,लापता स्वीट्स विक्रेता का भाई
हजरतपुर के एक व्यक्ति के शॉल और चप्पल रामगंगा के पुल पर मिले हैं. ऐसा लगता है कि वह रामगंगा नदी में गिर गए हैं. उसका ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
-एसके सिंह,सीओ

Intro:बदायूँ:रहस्यमई ढंग से स्वीट्स विक्रेता लापता, परिजनों ने रामगंगा नदी पुल से फेंक कर हत्या करने की आशंका जताईBody:बदायूँ:रहस्यमई ढंग से स्वीट्स विक्रेता लापता, परिजनों ने रामगंगा नदी पुल से फेंक कर हत्या करने की आशंका जताई

बदायूँ:जनपद के थाना हजरतपुर के स्वीट्स विक्रेता रहस्यमई ढंग से लापता ,परिजनों ने रामगंगा नदी पुल से फेंककर हत्या की आशंका जताई है ।

म्याऊँ ब्लाक गांव हजरतपुर से स्वीट्स बिक्रेता विष्णु 40 पुत्र बाबूराम 10 जनवरी से रहस्यमई ढंग से लापता हो गया परिजनों के ढूंढने के बाद अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है। हजरतपुर थाना पुलिस को रविवार को रामगंगा नदी के पुल पर स्वीट्स विक्रेता विष्णु के कुछ वस्त्र सौल, चप्पल मिले हैं ।पुलिस के आशंका है की स्वीट विक्रेता विष्णु रामगंगा के पुल से रामगंगा में गिर गया है पुलिस ने सोमवार को गोताखोरों की मदद से रामगंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया पर अंत अभी तक सुराग नहीं लग पाया।
स्वीट्स विक्रेता विष्णु की एक साल पूर्व पत्नी की मृत्यु के बाद आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई थी और उसके छोटे-छोटे तीन बेटियां एक बेटा है। जिनका पालन पोषण स्वयं ही करता था ।



इस घटनाक्रम की जानकारी प्रभारी निरीक्षक थाना हजरतपुर धीरज सिंह सोलंकी ने अपने उच्चाधिकारियों को दी मंगलवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान मौके पर सीओ दातागंज एसके सिंह एसडीम कुँवर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे गोताखोरों की मदद से रामगंगा में सर्च ऑपरेशन चल पाया परंतु उनके हाथ कोई भी सुराग नहीं लग पा रहा है।

स्थानीय निवासी राम शंकर ने बताया एक साल पहले विष्णु की पत्नी बीमारी करण देहांत हो गया था। विष्णु ने अपनी पत्नी के इलाज में काफी रुपए खर्च किए और आर्थिक स्थिति कमजोर हो गई और कर्ज में डूब हो गया आशंका है की डिप्रेशन में आने की वजह से उसने रामगंगा के पुल से कूदकर आत्महत्या करने का रास्ता चुन लिया हो।
लापता स्वीट्स विक्रेता का भाई हीरालाल ने बताया बच्चों ने बताया कि पापा घर नही आ है। काफी तलाश कर बाद रामगंगा के पुल पर सौल, चप्पल मिली है। इस यह आशंका है कि वह रामगंगा नदी में गिर गए हो या किसी ने डाल दिया हो इसलिए दो दिन से रामगंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

सीओ दातागंज एस के सिंह ने बताया को हजरत पुर के एक व्यक्ति किशोर और चप्पल रामगंगा के पुल पर मिले हैं ऐसा लगता है कि वह रामगंगा नदी में गिर गए हैं उसका ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बाकी सभी आरोप निराधार है।Conclusion:बदायूँ:रहस्यमई ढंग से स्वीट्स विक्रेता लापता, परिजनों ने रामगंगा नदी पुल से फेंक कर हत्या करने की आशंका जताई

Vis-7
Bat-3 सीओ दातागंज एसके सिंह की बाइट
स्थानीय निवासी राम शंकर की बाइट
स्वीट्स विक्रेता के भाई हीरालाल की वाइट
Up
Hemant kumar
Dataganj Badaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.