बदायूंः जिले की जेल के बाहर का नजारा बदला बदला सा था. जेल की बाहरी दीवारों पर तमाम स्कूलों से आए बच्चे अपनी पेंटिंग प्रतिभा का हुनर दिखाते नजर आए. इनमें छात्र और छात्राएं दोनों शामिल थे. छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण से संबंधित पेंटिंग जेल की दीवारों पर बनाई.
वहीं छात्रों ने भी सुंदर-सुंदर पेंटिंग बनाकर जेल की बाहरी दीवारों को निखारा. दीवारों पर बनाई गई इन पेंटिंग में छात्रों ने यातायात के नियम महिला सशक्तिकरण सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं को हेल्पलाइन से संबंधित नंबरों की पेंटिंग इत्यादि योजनाओं को उकेरा. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ उनके शिक्षक भी यहां पर उपस्थित रहे.
केदारनाथ इंटर कॉलेज की छात्रा वैष्णवी साहू ने बताया कि महिला सशक्तिकरण जागरूकता के लिए हम लोग यहां पर पेंटिंग्स बना रहे हैं. इससे इधर से गुजरने वाले लोग इन पेंटिंग्स को देखें और लाभ उठाएं. वैष्णवी साहू ने कहा कि आज महिलाएं पहले की अपेक्षा ज्यादा जागरूक हैं और वह कुछ भी बन सकती हैं.
पेंटिंग से होंगे लोग जागरूक
छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके टीचर्स ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज की शिक्षिका गीतिका मिश्रा के मुताबिक इधर से निकलने वाले लोग इन पेंटिंग को देखें और इससे सीखें कि, सभी को नारी का सम्मान करना चाहिए. जिलाधिकारी की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इससे नारी सशक्तिकरण को जागरूकता मिलेगी.
इसे भी पढ़ें- ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए होली पर कैसें रखें त्वचा और बालों का ख्याल