बदायूं: जिले के एक स्कूल में प्रबंधक पर स्कूल में पढ़ने वाली बच्चियों ने अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है, इन बच्चों ने अपने घर पर पूरी बात बताई, जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत स्कूल में की, जिस पर प्रबंधक आग बबूला हो गया. मामले में पुलिस ने प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है.
इस बात की खबर जैसे ही अन्य बच्चों के परिजनों के पास पहुंची तो उनके बच्चों के साथ भी अश्लील हरकतें करने की बात सामने आई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है.
काफी दिनों से अश्लील हरकतें कर रहा था प्रबंधक
बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक सिटी स्कूल का प्रबंधक काफी दिनों से छोटे बच्चों के साथ अश्लील हरकतें करता चला आ रहा था. एक बच्चे ने जब इस घटना की बात अपने परिजनों को बताई तब परिजन इसकी शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे. इस बात को लेकर प्रबंधक आग बबूला हो गया.
जब अन्य बच्चों से यह बात पूछी गई तो ज्यादातर बच्चों ने बात को सही ठहराया, जिसके बाद यह बात आग की तरह फैल गई और स्कूल में पढ़ने वाले अन्य बच्चों के परिजन भी स्कूल पहुंच गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद प्रबंधक को पुलिस ने पकड़ लिया. वहीं एक बच्ची के पिता की तहरीर पर प्रिंसिपल के खिलाफ छेड़खानी के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: रामपुर में 6 साल की मासूम से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
वहीं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची के पिता ने एक लिखित तहरीर दी है कि उनकी बच्ची के साथ स्कूल के प्रबंधक, जो उस स्कूल का प्रिंसिपल भी है, उसके द्वारा गलत हरकतें की गई है. मामले की जानकारी मिलने पर प्रभारी निरीक्षक तत्काल स्कूल गए और अन्य बच्चों से भी जानकारी ली तो पता लगा कि और बच्चों के साथ भी ऐसी हरकतें की गई हैं.
स्कूल प्रबंधक को हिरासत में ले लिया गया है. उससे पूछताछ की गई है, जिसमें उसने जुर्म कुबूल कर लिया है.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी