ETV Bharat / state

बदायूं में फैल्सीपैरम ने पसारे पैर, 175 मरीज मिलने से मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बदायूं में फैल्सीपैरम ने अपने पैर पसार लिये हैं. पूरे जिले में इस बुखार की चपेट में करीब 175 लोग आ चुके हैं. जिले में फैल्सीपैरम के रोज-रोज नए मरीज आ रहे हैं, लेकिन दावों के अलावा स्वास्थ्य विभाग कोई काम नहीं कर रहा है.

फैल्सीपैरम के 175 मरीज मिलने से मचा हड़कंप.
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 10:41 AM IST

बदायूं: जिले में एक बार फिर से फैल्सीपेरम ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक पूरे जिले में इस बुखार की चपेट में करीब 175 लोग आ चुके है. पिछले साल इस बुखार से करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इससे सबक न लेते हुए कोई इंतजाम नहीं किए हैं.

फैल्सीपैरम के 175 मरीज मिलने से मचा हड़कंप.

इसे भी पढ़ें- सीतापुर में नहीं थम रहा संक्रामक रोग का कहर, गोंदलामऊ में अब तक 19 मौतें

फैल्सीपैरम ने पसारे पैर

  • जिले में फैल्सीपैरम के 175 मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.
  • पूरे जिले में इस बुखार ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है.
  • अस्पताल में सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं.
  • जिले के स्वास्थ्य विभाग ने पिछले साल हुई मौतों से कोई सबक नहीं लिया है.
  • फैल्सीपैरम के रोज-रोज नए मरीज आ रहे हैं, लेकिन दावों के अलावा स्वास्थ्य विभाग कोई काम नहीं कर रहा है.
  • शहर से लेकर गांव तक इस बुखार ने लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है.
  • अब जब इस बीमारी ने विशाल रूप ले लिया है, तो स्वास्थ्य विभाग टीम बनाकर गांव और शहर में लोगों को इलाज़ दे रहा है.

फैल्सीपैरम के 175 मामले सामने आए हैं, जिसमें किसी की मौत नहीं हुई है और जिले पर 6 टीम और ब्लॉक में 15 टीम लगा दी गई हैं, जो गांव में जाकर कैम्प लगाकर लोगों का इलाज कर रही हैं.
-मंजीत सिंह, प्रभारी सीएमओ, बदायूं

बदायूं: जिले में एक बार फिर से फैल्सीपेरम ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के मुताबिक पूरे जिले में इस बुखार की चपेट में करीब 175 लोग आ चुके है. पिछले साल इस बुखार से करीब 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, लेकिन जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इससे सबक न लेते हुए कोई इंतजाम नहीं किए हैं.

फैल्सीपैरम के 175 मरीज मिलने से मचा हड़कंप.

इसे भी पढ़ें- सीतापुर में नहीं थम रहा संक्रामक रोग का कहर, गोंदलामऊ में अब तक 19 मौतें

फैल्सीपैरम ने पसारे पैर

  • जिले में फैल्सीपैरम के 175 मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है.
  • पूरे जिले में इस बुखार ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है.
  • अस्पताल में सुबह से ही लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुई हैं.
  • जिले के स्वास्थ्य विभाग ने पिछले साल हुई मौतों से कोई सबक नहीं लिया है.
  • फैल्सीपैरम के रोज-रोज नए मरीज आ रहे हैं, लेकिन दावों के अलावा स्वास्थ्य विभाग कोई काम नहीं कर रहा है.
  • शहर से लेकर गांव तक इस बुखार ने लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है.
  • अब जब इस बीमारी ने विशाल रूप ले लिया है, तो स्वास्थ्य विभाग टीम बनाकर गांव और शहर में लोगों को इलाज़ दे रहा है.

फैल्सीपैरम के 175 मामले सामने आए हैं, जिसमें किसी की मौत नहीं हुई है और जिले पर 6 टीम और ब्लॉक में 15 टीम लगा दी गई हैं, जो गांव में जाकर कैम्प लगाकर लोगों का इलाज कर रही हैं.
-मंजीत सिंह, प्रभारी सीएमओ, बदायूं

Intro:बदायूँ में एक बार फिर से फैल्सीपेरम ने अपना कहर दिखना शुरू कर दिया है पूरे जिले में इस बुखार की चपेट में करीब 175 लोग आ चुके है ...पिछले साल इस बुखार से करीब 150 से ज्यादा लोंगो की मौत हो गई थी ...लेकिन बदायूँ के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसे सबक लेते हुए कोई इंतजाम नहीं किये...देखिये ये रिपोर्ट...


Body:बदायूँ में फैल्सीपेरम के 175 मरीज मिलने से हडकंम्प मचा हुआ है ...पूरे जिले में इस बुखार ने लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है ...अस्पताल में सुबह से ही लोगों की लंबी- लंबी लाइन लगी हुई है ...बदायूँ के स्वास्थ्य विभाग ने पिछले साल हुई मौतों से कोई सबक नहीं लिया है ..फैल्सीपेरम के रोज- रोज नए मरीज आ रहे है ...लेकिन दावो के अलावा स्वास्थ्य विभाग कोई काम नहीं कर रहा है । शहर से लेकर गांव तक इस बुखार ने लोगों को अपनी चपेट में ले रखा है ...हालांकि अब जब इस बीमारी ने विशाल रूप ले लिया है ...तो स्वास्थ्य विभाग के लोग नींद से जागे है और टीम बनाकर गांव और शहर में लोगों को इलाज़ दे रहे है ...लेकिन सवाल ये उठता है कि अगर स्वास्थ्य विभाग पहले से सजग रहता तो ये बुखार नहीं फैलता...


Conclusion:वही सीएमओ का कहना है कि फैल्सीपेरम के 175 मामले सामने आए है ...जिसमें किसी की मौत नहीं हुई है ...और जिले पर 6 टीम और ब्लॉक में 15 टीम लगा दी गयी है जो गांव में जाकर कैम्प लगाकर लोगों का इलाज़ कर रही है ...
(बाइट- मंजीत सिंह, प्रभारी सीएमओ बदायूं)
(क्रांन्तिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.