बदायूं: सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित केनरा बैंक की शाखा के बाहर लगे एटीएम को तीन मार्च की रात को चोरी करने का प्रयास किया गया था. चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काट डाला था . इस घटना से कुछ दिन पहले ही सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ही नवादा के पास बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में भी चोरों ने नकाब लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया था. इस पर एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
मामला थाना सिविल लाइन इलाके के दातागंज चुंगी के पास का था. यहां केनरा बैंक की शाखा के बाहर एटीएम लगा हुआ है. तीन मार्च की रात में चोरों ने एटीएम को गैस कटर से काटने का प्रयास किया था. हालांकि एटीएम से कैश चोरी नहीं हो पाया था और चोर किसी बड़ी घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे.
इससे कुछ दिनों पहले नवादा स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में भी चोरों ने गैस कटर की सहायता से तिजोरी काटने का प्रयास किया था. मगर तिजोरी में कैश न होने के कारण बड़ी वारदात नहीं हो पाई. लेकिन एटीएम में हुई घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने ड्यूटी पर तैनात तीन पुलिसकर्मी समेत दो होमगार्डों को सस्पेंड कर दिया है.
एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि शहर के दातागंज चुंगी के पास केनरा बैंक की शाखा के बाहर ही उसका एटीएम भी लगा हुआ था, उसको काट लिया गया था. घटना में कोई कैश नही गया था पर इसमे पुलिस कर्मियों की लापरवाही प्रतीत हुई तो जांच करवाई गई. जांच के बाद एक सब इंस्पेक्टर, 2 सिपाही और 2 होमगार्ड को निलंबित कर दिया है. इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है.