बदायूं: जिले के दातागंज तहसील परिसर में समाजवादी पार्टी की तरफ से भाजपा सरकार की नीतियों के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं, एसडीएम दातागंज को राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया. समाजवादी पार्टी के दातागंज पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हिटलर से बड़ी सरकार है.
समाजवादी पार्टी के दातागंज पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव का कहना है कि भाजपा सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं. जब से भाजपा सरकार बनी है तब से हर वर्ग परेशान है. भाजपा सरकार ने बिजली की दरें बढ़ाकर हर वर्ग की कमर तोड़ने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधों की बाढ़ आ गई है. लूट, दुष्कर्म जैसी घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं.
जो इस समय भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, वो हिटलरशाही से भी बड़ा काम करने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता या नेता किसी लड़की के साथ दुष्कर्म करेगा तो छात्रा को भी साथ में जेल जाना पड़ेगा. यह उसकी कार्यप्रणाली है. समाजवादी पार्टी का मुद्दई और भारतीय जनता पार्टी का मुजरिम अगर जेल जाएगा तो मुद्दई को भी जेल जाना पड़ेगा. इस वक्त सभी को होशियार रहने की जरूरत है.