बदायूं: कोरोना के खिलाफ जंग के लिए पूरा देश एकजुट है. सभी लोग इस दौरान एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं. ऐसे में एसपी देहात सुरेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र आयुष कुमार ने पुलिसकर्मियों को मास्क और फेस प्रोटेक्टर के साथ विटामिन की गोलियां बांटी.
आयुष ने अपने हाथ से पुलिसकर्मियों के लिए मास्क बनाये, जिसके बाद शुक्रवार को उन्होंने आवास पर सभी पुलिसकर्मियों को सामान बांटे. साथ ही एक पर्चा भी बांटा, जिसमें ये बताया गया कि कोरोना से कैसे बचाव किया जा सकता है.
आयुष कुमार का कहा कि, पूरा देश कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है. हमारे पुलिसकर्मी भी कोरोना योद्धा हैं जो दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसे में मेरे मन में आया कि क्यों न इन कोरोना योद्धाओं के लिए कुछ किया जाए, जिसके बाद मैंने मास्क बनाना शुरू किया और आज इन सभी को मास्क और विटामिन की गोलियां वितरित की.