बदायूं: जिले में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना दुष्वार कर दिया था. लोग घर से बाहर निकलने में हिचकिचा रहे थे, लेकिन आज की खिलखिलाती धूपवाली सुबह ने लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी है. लोग घर से बाहर निकलने लगे और अपने कामकाज में जुटने लगे हैं. इस दौरान सड़कों पर गाड़ियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई.
मौसम साफ होने से लोगों ने खूब धूप का आनंद उठाया. वहीं बेजुबान जानवरों को भी धूप निकलने से काफी राहत महसूस हुई है. बच्चे खेलने-कूदने के लिए घर से बाहर निकलने लगे. बता दें कि धूप निकलने से लोगों की दिनचर्या में काफी सुधार देखने को मिला है.
इसे भी पढ़ें- बदायूं: प्रियंका गांधी के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की बैठक
आज धूप निकलने से बड़ी राहत मिली है. साल के आखिरी सप्ताह में 6-7 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है. साल का आखिरी सप्ताह बहुत ही ठंडा रहा, लेकिन आज धूप निकलने से बुजुर्गों और बच्चों को बड़ी राहत मिली है. आगे भी 2020 में ऐसी राहत मिलने की संभावना लग रही है.
गौरव कुमार सिंह, ग्रामीण