बदांयू: प्राइवेट स्कूल में पढ़ने बाले बच्चों की जिंदगी का कोई मोल नहीं रह गया है. दो दर्जन स्कूली बच्चों को लेकर जा रही खटारा मिनी बस खाई में पलट गई. बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला. सूचना पर पहुंचे अभिभावकों ने जमकर हंगामा काटा और पुलिस के समझाने के बाद अभिभावक शांत हुए.
इसे भी पढ़े- डेंटल के सीनियर रेजिडेंट भर्ती का पर्चा लीक, रिपोर्ट दर्ज कराने से कतरा रहा केजीएमयू
खाई में पलटी स्कूल बस-
- संभल जिले की बहजोई कोतवाली स्थित कान्वेंट स्कूल की बस क्षेत्र के कई गांवों से बच्चों को लेकर जाती है.
- शनिवार की सुबह इलाकाई गांव से यह बस स्कूली बच्चों को लेकर बहजोई जा रही थी.
- करियामई-राजपुर लिंक रोड पर एक साइकिल को बचाने के दौरान बस का स्पिंडल टूट गया.
- स्पिंडल टूटते ही बस अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गई.
- ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन सभी के सकुशल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
अभिभावकों से भिड़ा प्रबंधक-
स्कूल बस पलटने की खबर मिलते ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया. तमाम अभिभावक घटनास्थल पर पहुंच गए. स्कूल प्रबंधक को बुलाने की मांग करते हुए अभिभावकों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. प्रबंधक ने मौके पर पहुंचकर अभिभावकों को हड़काना शुरू किया. इसके बाद बात बिगड़ गई. अभिभावक स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गए. मौके पर पहुंचे वरिष्ठ उपनिरीक्षक नासिर अली के समझाने के बाद लोग शांत हुए.
इसे भी पढ़े- जानिए आपके शहर में क्या है आज पेट्रोल और डीजल का रेट
जानकारी मिलने पर जागी पुलिस-
डीएम और एसएसपी के सख्त निर्देश के बावजूद थाना पुलिस कभी भी इन स्कूली वाहनों को चेक करने का प्रयास नहीं करती है. अधिकांश स्कूली वाहन बच्चों को लेकर जाने और आने के मानकों को पूरा नहीं करते हैं. पुलिस की सुस्त व्यवस्था के चलते खुलेआम बच्चों को डग्गामार वाहनों से भी ढोने का काम किया जा रहा है. समय-समय पर अफसरों के निर्देश का पालन करते हुए अगर पुलिस चेकिंग अभियान चलाती होती तो इस तरीके के हादसे सामने नहीं आते. पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है.
कम रफ्तार से बची जिंदगी-
हादसे के दौरान बस की रफ्तार कम बताई जा रही है. अगर बस की रफ्तार तेज होती तब हादसे में बच्चों की जान भी जा सकती थी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने अपने बच्चों को सकुशल देखने के बाद राहत की सांस ली.