ETV Bharat / state

बदायूं नगर निगम में कूड़ेदान खरीदने में करोड़ों का घोटाला

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बदायूं के 6 ब्लॉकों में रखे गए कूड़ेदान में करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया है. नियमों को ताक पर रखते हुए नगर निगम ने एक कूडे़दान को 10 गुना ज्यादा कीमत देकर खरीदा है. वहीं खुलासा के बाद डीएम ने टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए है.

author img

By

Published : Jun 26, 2019, 5:33 PM IST

बदायूं नगर निगम में करोड़ों का घोटाला

बदायूंः जिले में घोटाले रुकने का नाम नहीं ले रहे है. कभी खाद घोटाला, कभी अंडर ग्राउंड केबल बिछाने का घोटाला और छात्रवृत्ति घोटाला सामने आने के बाद, अब नगर पालिका में कूड़ेदान की खरीद में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है. दरअसल नगर निगम द्वारा कुल 1632 कूड़ेदान को 11,42,400 रुपये में खरीदा जाना था, मगर 1,14,24,000 रुपये में खरीद किया गया है.

बदायूं नगर निगम में करोड़ों का घोटाला.

क्या है पूरा मामलाः

  • ब्लॉक सलारपुर, अंबियापुर, बिसौली, कादरचौक और सहसवान में करोड़ों रूपये का घोटाला सामने आया है.
  • नगर निगम को 700 रूपये में कूडे़दान खरीदना था, लेकिन उसी कूडे़दान को 10 गुना ज्यादा कीमत देकर सात हजार रूपये में खरीदा गया.
  • नगर निगम द्वारा कुल 1,632 कूड़ेदान को 11,42,400 रुपये में खरीदा जाना था, मगर 1,14,24,000 रुपये में खरीद किया गया है.
  • जिसमे करीब 1 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है.
  • डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए है.

मामले को संज्ञान में लेते हुए टीम गठित की गई है, जांच रिपार्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-दिनेश सिंह, डीएम, बदायूं

ईओ नगर पालिका बदायूं संजय तिवारी ने बताया कि डीएम ने अगर जांच बैठाई है तो जरूर कुछ गड़बड़ होगी. हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

बदायूंः जिले में घोटाले रुकने का नाम नहीं ले रहे है. कभी खाद घोटाला, कभी अंडर ग्राउंड केबल बिछाने का घोटाला और छात्रवृत्ति घोटाला सामने आने के बाद, अब नगर पालिका में कूड़ेदान की खरीद में करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है. दरअसल नगर निगम द्वारा कुल 1632 कूड़ेदान को 11,42,400 रुपये में खरीदा जाना था, मगर 1,14,24,000 रुपये में खरीद किया गया है.

बदायूं नगर निगम में करोड़ों का घोटाला.

क्या है पूरा मामलाः

  • ब्लॉक सलारपुर, अंबियापुर, बिसौली, कादरचौक और सहसवान में करोड़ों रूपये का घोटाला सामने आया है.
  • नगर निगम को 700 रूपये में कूडे़दान खरीदना था, लेकिन उसी कूडे़दान को 10 गुना ज्यादा कीमत देकर सात हजार रूपये में खरीदा गया.
  • नगर निगम द्वारा कुल 1,632 कूड़ेदान को 11,42,400 रुपये में खरीदा जाना था, मगर 1,14,24,000 रुपये में खरीद किया गया है.
  • जिसमे करीब 1 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है.
  • डीएम ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दे दिए है.

मामले को संज्ञान में लेते हुए टीम गठित की गई है, जांच रिपार्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-दिनेश सिंह, डीएम, बदायूं

ईओ नगर पालिका बदायूं संजय तिवारी ने बताया कि डीएम ने अगर जांच बैठाई है तो जरूर कुछ गड़बड़ होगी. हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे.

Intro:बदायूँ स्वछ मिशन के तहत 6 ब्लॉकों में रखे गए कूड़ेदान में करोड़ों का घोटाला सामने आया है ...नियम को किनारे रखते हुए करोड़ों का घोटाला हुआ है ...अब इस पर खुलासा हुआ और डीएम दिनेश सिंह एक टीम गठित कर जांच के आदेश दे दिए है...





Body:बदायूँ में घोटाले रुकने का नाम नहीं ले रहे है कभी खाद घोटाला होता है तो कभी अंडर ग्राउंड केबल बिछाने और छात्रों की छात्रवृत्ति का घोटाला सामने आता है ...नया घोटाला नगर पालिका में सामने आया है ...जिसमें प्लास्टिक के कूड़ेदान की खरीद में करोड़ों का घोटाला सामने आया है ...ब्लॉक सलारपुर, अंबियापुर, बिसौली, कादरचौक और सहसवान में घोटाला सामने आया है...एक कूड़ेदान की कीमत 700 रुपये थी जिसे 7000 रुपये का दिखाया गया है...वैसे 1632 कूड़ेदान को 1142400 रुपये में खरीदे जाने थे लेकिन इनको 11424000 में खरीदे गए है ....जिसमे करीब 1 करोड़ का घोटाला हुआ है ....वही पूरे मामले पर डीएम का कहना था कि वो इनके समय का घोटाला नहीं है लेकिन उन्होंने इसमें जांच बैठा दी है और सभी को जांच जल्द पूरा करने का निर्देश दिए है और जांच के बाद सभी पर कठोर कार्यवाही की जाएगी...इसी मामले पर नगर पालिका के ईओ का कहना है कि डीएम ने अगर इसमे जांच बैठाई है तो जरूर गड़बड़ होगी ...और वो जांच में पूरा सहयोग करेंगे...


Conclusion:बदायूँ में एक के बाद एक लगातार घोटाले होते जा रहे है ..और सभी घोटाले करोड़ों के हो रहे है ...लेकिन अभी तक किसी पर कार्यवाही नहीं हुई है ...अब देखना होगा कि नगर पालिका के इस घोटाले में कार्यवाही होती है या फिर जांच के बाद मामला ठंडे बस्ते में चला जायेगा ...क्यों इसमे राजनीतिक लोगों के नाम भी शामिल हो सकते है

(बाइट- दिनेश सिंह, डीएम, बदायूँ)
(बाइट- संजय तिवारी, ईओ नगर पालिका बदायूँ)
(क्रांतिवीर सिंह, 7011197408)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.