बदायूं: जिले के थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के सीकरी गांव में पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया है. सपा के कार्यकर्ता विधायक ओंकार सिंह के नेतृत्व में एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी से मिले और मुकदमा दर्ज करने का ज्ञापन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगे.
थाना फैजगंज क्षेत्र के सीकरी गांव में डॉक्टर अक्षय कुमार नाम के एक व्यक्ति ने पूर्व सीएम अखिलेश यादव के ट्विटर एकाउंट पर अभद्र टिप्पणी की थी. इस पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भड़क गए और उन्होंने अभद्र टिप्पणी करने वाले डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने एसएसपी से लिखित शिकायत की है और मुकदमा दर्ज कार्रवाई करने की मांग की है.
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीटर हैडंल एकाउंट पर डा. अक्षय कुमार सिंह के ट्वीटर हैडंल एकाउंट से अपमानजनक, अमार्यादित और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए भद्दी टिप्पणी की गई है. मंगलवार को सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमण्डल वरिष्ट पुलिस अधीक्षक से मिला और डा. अक्षय कुमार सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन सौंपा.
सहसवान से विधायक ओमकार सिंह यादव ने बताया कि ग्राम सीकरी थाना फैजगंज बेहटा के रहने वाले डॉ. अक्षय कुमार सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इससे आमजनता और कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई हैं. डॉ. अक्षय कुमार सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाना चाहिए.