बदायूं: शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में विवाह कार्यक्रमों हंगामा न हो, ऐसा संभव नहीं है. बदायूं में भी एक शादी समारोह में बारातियों ने गरम रोटी न मिलने पर हंगामा कर दिया. उन्होंने हलवाई की पिटाई की और फिर उसके ऊपर कढ़ाई का खौलता हुआ तेल डाल दिया. इससे हलवाई बुरी तरह झुलस गया. हलवाई के ठेकेदार ने तहरीर दी है. पूरी घटना मूसाझाग थाना क्षेत्र के कस्बा मूसाझाग की है.
कस्बा मूसाझाग में 28 नवंबर को पन्नालाल की बेटी की बारात कासगंज के सोरों क्षेत्र के लहरा गांव से आई थी. द्वारचार और स्वागत की रस्मों के बाद बाराती खाना खाने में जुट गए. देर रात तक खाना चलता रहा. दूल्हे के चाचा सहित कुछ करीबी रिश्तेदार खाना खाने के लिए रह गए थे. जब वह खाना खाने आए तो रोटी ठंडी हो चुकी थी. उन्होंने वेटर से गरम रोटी लाने को कहा. लेकिन, देर होने की वजह से तंदूर बुझ चुका था. इससे बाराती भड़क गए.
उन्होंने वेटर से गाली गलौज करते हुए हलवाई को बुलाने को कहा. हलवाई सुबह की विदाई का नाश्ता बना रहा था, जिससे वह नहीं आया. इससे बारातियों का पारा चढ़ गया. बारातियों ने हलवाई की पिटाई कर दी और कढ़ाई का खौलता हुआ तेल उसके ऊपर डाल दिया. इससे बारात में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत हलवाई को अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद लोग उसे प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए.
हलवाई के ठेकेदार तरुण ने बताया कि उनका भाई राजेश रोटी बना रहा था. चार बाराती आए. उन्होंने गरम रोटी की डिमांड की. उसने कहा कि थोड़ी देर में गरम रोटी देता हूं. इतनी ही बात पर वह लोग भड़क गए और राजेश से मारपीट की. इसके बाद उसे गिरा लिया और कढ़ाई में रखा गरम तेल उसके ऊपर डाल दिया. इससे वह बुरी तरह झुलस गया. जिला अस्पताल में ठीक से उपचार न मिलने पर उसे प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए. उन्होंने बताया कि घटना की तहरीर दे दी है. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
यह भी पढ़ें: बिना सिंदूरदान के ही सामूहिक विवाह में कई जोड़ों ने कर ली शादी, खुला फर्जीवाड़ा