बदायूं: रोडवेज कर्मचारी के साथ साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है. जहां ठगों ने कर्मचारी के 2 बैंक खातों से 5 लाख से ज्यादा की रकम उड़ा दी. जिसकी शिकायत थाने में की गई, लेकिन पुलिस की तरफ से मामले में कोई कार्रवाई न होता देख. पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर सेल बरेली में की. जिसके बाद रोडवेज कर्मचारी की एफआईआर दर्ज हो सकी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
ऐसे हुआ ठगी का शिकार
जनपद में आए दिन ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आते रहे हैं. शातिर ठग लोगों को अपनी बातचीत के जाल में फंसा कर उनके बैंक खातों से लाखों की रकम उड़ा देते हैं. ऐसा ही एक मामला बदायूं रोडवेज में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक सोहन पाल सिंह के साथ हुआ है.
सोहन पाल सिंह के बैंक अकाउंट से पहले 8,850 रुपये एटीएम सिगनेचर कार्ड के नाम पर काट लिए गए. जिसके बाद सोहन पाल सिंह ने इसकी जानकारी बैंक से साझा की. बैंक के कस्टमर केयर ने सोहन पाल सिंह को बताया कि उनके सिर्फ 10 रुपये कटेंगे और बाकी के 8,850 रुपये वापस हो जाएंगे. उधर से बात करने वाले व्यक्ति ने एक ऐप भी डाउनलोड करने के बारे में बताया और कहा कि उसमें जो डिटेल मांगी गई है. उसे वे भर दें. पीड़ित ने अपनी डिटेल भरकर सबमिट कर दिया. जिसके बाद वह ठगों के जाल में फंस गया और अपने बैंक खाते से लाखों रुपये की रकम से हाथ धो बैठा. फिलहाल पुलिस ने मामले की जानकारी पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है.
बदायूं डिपो के वरिष्ठ लिपिक सोहन पाल सिंह के मुताबिक सिगनेचर कार्ड के नाम पर 8,850 रुपए खाते से कटे थे. जिसकी शिकायत उन्होंने बैंक में की थी, लेकिन उन्होंने बताया कि कार्ड जारी हो चुका है जिसके बाद उन्होंने बैंक का कस्टमर केयर नंबर निकाला और उस पर बात की यहीं से ठगी की शुरुआत हो गई और उनके बैंक खातों से शातिर ठगों ने लगभग 5 लाख से ज्यादा की रकम उड़ा दी गई है.
इसे भी पढ़ें- रामपुर: रोडवेज कर्मचारियों की सुरक्षा की अनदेखी कर रही सरकार