बदायूं: जनपद के कस्बा अलापुर में लॉकडाउन के चलते राधे जनसेवा समिति ने जरूरतमन्दों को राशन सामिग्री वितरण की. साथ ही लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की गई.
राधे जनसेवा समिति ने चलाया अभियान
लॉकडाउन के चलते समाज के कई परिवार ऐसे है जिनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. इन परिवारों की मदद के लिए राधे जनसेवा समिति ने अभियान चलाया है, जिसके तहत जनपद में कोई व्यक्ति भूखा न रहे. राधे जनसेवा सिमिति के सदस्य लगातार लोगों को राहत सामग्री दे रहे है. लॉकडाउन की वजह से रोज कमाकर खाने वाले परिवार विषम परिस्थितियों से जूझ रहे है. इन परिवारों के लिए लगातार समिति के सदस्य राहत साम्रगी पहुंचा रहे है. राधे जनसेवा समिति के संस्थापक नीरज यादव ने कहा कि लॉकडाउन का पालन करते हुए लोग घर पर रहे और सुरक्षित रहे.
पूरी टीम लगातार राहत सामग्री और मास्क लोगों तक पहुंचा रहे हैं. जनता से अपील करता हूं कि आप लॉकडाउन में घर पर ही रहे और कानून का पालन करे. अगर आपके आस पास जो व्यक्ति भूखा है उसकी जिनती हो सके मदद करे क्योंकि, इस समय हमें एक दूसरे की मदद करना है. समिति के सदस्य दलवीर सिंह, प्रमोद यादव, समोद,मनवेश,सत्यम,सुमित शर्मा, संजीव और रवि आदि भी विशेष सहयोग कर रहे हैं.
प्रशांत पाठक, समिति अध्यक्ष