बदायूं: जिले के कस्बे उसावां के वार्ड नंबर सात स्थित शिव मंदिर पर हर साल की भांति इस साल भी राधा जन्माष्टमी का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया, जिसमें सभी श्रद्धालु राधा रानी के भक्ति में लीन नजर आये. श्रद्धालुओं ने रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकियों का आनंद लिया. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को श्री राधा जी का जन्म हुआ था. उनका जन्म मथुरा के रावल गांव में हुआ था, उनके पिता वृषभानु जी और माता कीर्ति थीं, जिसके उपलक्ष्य में शनिवार को राधाष्टमी व राधा प्राकट्य दिवस धूमधाम से मनाया गया.
व्रत रख महिलाओं ने की अखंड सौभाग्य की कामना
राधाष्टमी के दिन महिलाएं व्रत रखती हैं, जिससे उनको अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त हो, घर में सुख-समृद्धि, शांति और संतान सुख मिले. राधाष्टमी का व्रत करने से समस्त पापों का नाश हो जाता है.
हर साल की भांति राधा अष्टमी का कार्यक्रम नगर के शिव मंदिर प्रांगण में किया गया, जिसमें मथुरा वृंदावन बरसाने के कलाकारों ने सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत कर नगर वासियों का मन मोह लिया और यह कार्यक्रम नगरवासियों के सहयोग से चल रहा है और यह गणेश मूर्ति विसर्जन तक नियंत्रण कार्यक्रम चलता रहेगा. राधा अष्टमी का कार्यक्रम बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.
-धीरेंद्र पाल गुप्ता, कार्यक्रम आयोजक