भदोही: जिले में CAA के विरोध में जुलूस निकालने के दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस में जमकर पत्थरबाजी हुई. पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागने के साथ ही लाठीचार्ज किया, जिसके बाद जाकर कहीं भीड़ पर नियंत्रण पाया जा सका. वहीं तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल के साथ ही डीआईजी, कमिश्नर, डीएम और एसपी मौके पर मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: देशहित में लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ती हैः पीएम मोदी
इसके बाद भीड़ ने भी पुलिस पर जमकर पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठी चार्ज किया.
धारा 144 लागू होने के बाद भी जुलूस निकाला जा रहा था. सभी उपद्रवियों पर चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. तनाव की गंभीरता को देखते हुए मिर्जापुर और सोनभद्र से अतिरिक्त फोर्स बुलाई गई है.
राम बदन सिंह, पुलिस अधीक्षक