बदायूं: जिले में लॉकडाउन के दौरान बैंकों में लोगों की भारी भीड़ हो रही है. इस कारण से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. इसलिए अब जिले में डाक विभाग मनरेगा मजदूर और जन-धन खातों वालों के घर पैसा पहुंचाएगा. इसके लिए डाक एजेंट की लिस्ट बन गई है, जो लोगों के घरों में पैसा देने जाएंगे.
बदायूं जिले में बैंक में लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है, जिसके कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. इसलिए अब जिला प्रशासन ने डाक विभाग के एजेंट द्वारा लोगों के घर तक पैसा पहुंचाने का फैसला किया है.
लोग माइक्रो एटीएम द्वारा 1 हजार से 2 हजार तक पैसा तुरंत निकलवा सकते हैं. इसके लिए डाक विभाग ने मनरेगा मजदूर की लिस्ट तैयार कर ली है, ताकि उनका पैसा निकलवाया जा सके. साथ ही जन-धन खातों में जो पैसा आया है वो भी निकाला जा सकता है.
पूरे मामले पर डीएम प्रशांत कुमार का कहना है कि अब डाक विभाग माइक्रो एटीएम द्वारा मनरेगा मजदूर और जन-धन खातों वालों का पैसा घर पहुंचाने का काम करेंगे. इसके लिए डाक विभाग द्वारा डाक एजेंट को नियुक्त किया गया है, जो लोगों के घरों में जाकर 1 से 2 हजार तुरंत निकाल कर देंगे, ताकि जो बैंक में लोगों की भीड़ लग रही है उसे कम किया जा सके और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके.
ये भी पढ़ें-बदायूं: 14 गांव हुए सील, क्वारंटाइन सेंटर नहीं बनाने पर ग्राम प्रधान पर कार्रवाई