बदायूं: जिले में प्रवासी श्रमिकों का आना जारी है. यहां आने वाले मजदूर गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों से आ रहे हैं, जो कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं. खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूल सैंपलिंग का निर्णय लिया है.
बदायूं में अब तक कोरोना के 17 नए मामले आ चुके हैं. इसमें से 16 कोरोना पॉजिटिव मामले बाहर से आये लोगों के हैं. इस वजह से अब जिला प्रशासन और सतर्क हो गया है. अब प्रशासन बाहर से आये मजदूरों की पूल सैम्पलिंग कराने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन ने एक निगरानी समिति बनाई है. यह बाहर से आए लोगों की निगरानी कर रही है. इसके पहले जिला कोरोना मुक्त हो गया था, लेकिन बाहर से आये मजदूरों की वजह से कोरोना के 16 नए मामले के आ गए हैं. इस वजह से जिला प्रशासन अब इसको लेकर कोई लापरवाही नहीं करना चाहता है.
वहीं पूरे मामले पर डीएम कुमार प्रशान्त का कहना कि बाहर या अन्य प्रदेशों से लगातार मजदूर आ रहे हैं. इस वजह से जिला प्रशासन अब पूल सैम्पलिंग करने की तैयारी कर रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा सैंपल लिए जा सकें और नए मामलों से संक्रमण न फैले.