बदायूं: जिले में मादक पदार्थ की तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है. जनपद में मादक पदार्थ तस्करी करके अन्य प्रदेशों में ले जा कर उसे बेचा जा रहा हैं.
जानिए पूरा मामला-
- बदायूं पुलिस ने कई थानों में अभियान चलाकर मादक पदार्थ तस्करी करने वाले तस्करों को पकड़ा है.
- पुलिस ने दो थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए डोडा और अफीम बरामद की है.
- आलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा ककराला में एक बदनाम डोडा गोदाम के मालिक के पास से 4.24 क्विंटल डोडा बरामद किया गया है.
- गोदाम के मालिक ने डोडा अब्दुल्लाह डिग्री कॉलेज में छुपा कर रखा था.
- पुलिस ने एक मशीन और एक ट्रैक्टर भी बरामद किया है, जिससे डोडा का चूरा बनाया जाता था.
- कॉलेज मालिक नजमुल डोडा कारोबार के लिए काफी बदनाम है.
एक दूसरे मामले में थाना फैजगंज बेहटा अंतर्गत पुलिस ने एक लग्जरी स्विफ्ट डिजायर कार सहित 2 तस्करों को पकड़ा है. कार में 1 किलो अफीम और उसे तौलने वाला कांटा बरामद हुआ है.
मामले में पकड़े गए तस्कर-
- गिरफ्तार तस्करों में से एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का बेटा है.
- तस्करों से स्विफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है.
- अफीम ले जाई जा रही कार में पुलिस का लोगो भी लगा हुआ था, जो इन लोगों को तस्करी के समय पुलिस से बचाता था.
मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में आज आलापुर थाना क्षेत्र और फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में मादक पदार्थ की बरामदगी हुई है. साथ ही पुलिस ने तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. ये अभियान लगातार जारी रहेगा. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है, जो फरार है उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.
-अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएसपी