बदायूं: यूपी में अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो चुकी है. हर जिलों में अपराधियों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के कुरऊ गांव के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस ने 60 हजार के इनामी बदमाश मुमीन को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा. पुलिस भागे हुए अपराधी को ढूंढ रही है.
इस मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश के पैर में गोली लगी है. वहीं बदमाशों द्वारा की कई फायरिंग में गोली लगने से एक दारोगा भी घायल हुए हैं, जिसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. एसटीएफ और सदर कोतवाली पुलिस के द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में ये बड़ी कामयाबी मिली है.
एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस कुरऊ चौराहे पर चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान बाइक सवार दो लोगों ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षा में फायरिंग की गई. फायरिंग में 60 हजार के इनामी बदमाश मुमीन के पैर में गोली लगी है, जो सैदपुर का निवासी है. पकड़े गए आरोपी पर यूपी में 50 हजार रुपये, राजस्थान में 5 हजार का और उत्तराखंड से 5 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित है. पकड़ा गया अपराधी कई डकैती की घटना में वांछित था.
एसएसपी ने बताया कि इस मुठभेड़ में पुलिस का एक दारोगा भी घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पूरे घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है.