बदायूंः लॉकडाउन के दौरान पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आ रहा है. पिछले 4 दिनों से बदायूं पुलिस बिना लाठी के बात ही नहीं कर रही है. मामला उझानी कोतवाली क्षेत्र का है. युवक की मां का आरोप है कि युवक अपनी साइकिल से सिलेंडर भरवाने जा रहा था, तभी उझानी पुलिस ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा है.
घटना उझानी कोतवाली क्षेत्र के कछला रोड नाजियाई मोहल्ले का है. उझानी कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर लॉकडाउन का पालन कराने की आड़ में गैस सिलेंडर भरवाने को जा रहे साइकिल सवार युवक राजू को दौड़ा दौड़ा कर पीटा है. युवक की मां का आरोप है कि पुलिस की मारपीट में युवक के हाथ-पैर में फ़्रैक्चर हो गए. इसके बाद पुलिस ने युवक के ऊपर लॉकडाउन का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया.
पीड़ित परिजनों ने कोतवाली जाकर छोड़ने की गुहार लगाते रहे, मगर पुलिस ने एक न सुनी. पुलिस की शिकायत जब पीड़ित परिजनों ने डीएम से की गई तो, डीएम के आदेश पर पुलिस ने घायल युवक को कोतवाली से रिहा कर दिया. गंभीर हालत में युवक को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिवार ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.