ETV Bharat / state

अयोध्या श्रीराम तिलकोत्सव; पहली बार रामलला का तिलक लेकर जनकपुर से आएंगे 251 लोग, ट्रक से आएगा सोना-चांदी - AYODHYA SHRI RAM TILKOTSAV

SHRI RAM TILKOTSAV : राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार 18 नवंबर को होगा कार्यक्रम

आयोजन को लेकर तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं.
आयोजन को लेकर तेजी से तैयारियां चल रहीं हैं. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 9:15 AM IST

अयोध्या : भव्य और दिव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला का तिलकोत्सव 18 नवंबर को होना है. इसके लिए श्रीराम की ससुराल नेपाल के जनकपुरधाम से 100 कार-जीप और 3 बसों से 251 तिलकहरू अयोध्या पहुंचेंगे. ट्रक में भरकर नेग भी आएगा. समारोह में शामिल होने के लिए सीएम योगी को भी न्यौता भेजा गया गया है. प्राण प्रतिष्ठा के समय देश-विदेश से भक्तों ने रामलला को बेशकीमती उपहार दिए थे. उस दौरान भी जनकपुर से तीन ट्रकों से नेग आया था.

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला मौका होगा, जब विवाहोत्सव में प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव का भी आयोजन होगा. जनकपुरधाम में प्रभु श्रीराम और माता सीता के विवाह की तैयारी शुरू कर दी गई है. माता सीता के राजमहल से तिलकोत्सव के लिए तिलक सामग्री भेजी जाएगी. कार्यक्रम को लेकर अयोध्या नगरी से लेकर जनकपुरी तक के लोगों में काफी उल्लास है.

जानकी मंदिर में तय हुई रूपरेखा : तिलकोत्सव की तैयारी को लेकर जनकपुर के जानकी मंदिर में बैठक हुई. यहां कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई. तिलकोत्सव विश्व हिन्दू परिषद नेपाल धनुषा की ओर से आयोजित किया जा रहा है. संतोष साह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास वैष्णव, विहिप नेपाल के उपाध्यक्ष रघुनाथ साह, जनकपुर मेयर मनोज साह, जनकपुर धाम वृहत्तर विकास परिषद के अध्यक्ष शीतल साह के अलावा उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, मारवाड़ी सेवा समिति के निर्मल चौधरी, राम युवा कमेटी के सरोज साह, महावीर युवा कमेटी के अजय गुप्ता आदि शामिल हुए. तय किया गया कि भार (नेग) में परिधान, आभूषण और तरह-तरह के मिष्ठान, मेवा, फल आदि होंगे.

26 को अयोध्या से जनकपुरी जाएगी राम बारात.
26 को अयोध्या से जनकपुरी जाएगी राम बारात. (Photo Credit; ETV Bharat)

16 नवंबर को अयोध्या के लिए निकलेंगे तिलकहरू : तिलकहरू (तिलक लेकर आने वाले) 16 नवंबर को को नेपाल से निकलेंगे. गढ़ी माई में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 17 नवंबर को वे अयोध्या पहुंच जाएंगे. 18 को तिलकोत्सव होगा. जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव के अनुसार पहली बार हो रहे इस आयोजन से अयोध्या और जनकपुर का संबंध अधिक मजबूत होगा.

उन्होंने बताया कि ट्रक में 501 लकड़ी के बॉक्स में नेग जाएगा. इसमें फल, फूल, मिष्ठान, स्वर्ण व चांदी के आभूषण शामिल रहेंगे. बताया जाता है कि तिलक में चांदी का धनुष बाण, सोने की चेन-अंगूठी व अन्य सामान भी चढ़ेगा. प्रसिद्ध रसभरी, मोती चूर का लड्डू, खाजा के अलावा कई तरह के फल भी चढ़ाए जाएंगे.

धूमधाम से जनकपुर जाएगी श्रीराम बारात : विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने बताया कि 2004 से अयोध्या से श्रीराम बारात यात्रा जनकपुर धाम के लिए जाती है. प्रत्येक 5 वर्ष में एक बार यह होता है. इस बार यह राम बारात 26 नवंबर को जाएगी. विवाह 6 दिसंबर (पंचमी) को है. प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. जिस प्रकार प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, उसी प्रकार प्रभु राम का विवाह भी धूमधाम के साथ उत्साह के साथ मनाया जाएगा.

राजेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ चीज जो अभी तक नहीं होती थी, वह भी इस बार शामिल की जाएगी. हम लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. जनकपुर में भी विधिवत तैयारी चल रही है. प्रभु राम के तिलक के लिए भी जनकपुर के लोगों ने इच्छा व्यक्त की है. 18 नवंबर को जनकपुर से तिलक आएगा.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में 30 लाख श्रद्धालुओं ने पूरी की 14 कोसी परिक्रमा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे

अयोध्या : भव्य और दिव्य राम मंदिर में विराजमान रामलला का तिलकोत्सव 18 नवंबर को होना है. इसके लिए श्रीराम की ससुराल नेपाल के जनकपुरधाम से 100 कार-जीप और 3 बसों से 251 तिलकहरू अयोध्या पहुंचेंगे. ट्रक में भरकर नेग भी आएगा. समारोह में शामिल होने के लिए सीएम योगी को भी न्यौता भेजा गया गया है. प्राण प्रतिष्ठा के समय देश-विदेश से भक्तों ने रामलला को बेशकीमती उपहार दिए थे. उस दौरान भी जनकपुर से तीन ट्रकों से नेग आया था.

राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहला मौका होगा, जब विवाहोत्सव में प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव का भी आयोजन होगा. जनकपुरधाम में प्रभु श्रीराम और माता सीता के विवाह की तैयारी शुरू कर दी गई है. माता सीता के राजमहल से तिलकोत्सव के लिए तिलक सामग्री भेजी जाएगी. कार्यक्रम को लेकर अयोध्या नगरी से लेकर जनकपुरी तक के लोगों में काफी उल्लास है.

जानकी मंदिर में तय हुई रूपरेखा : तिलकोत्सव की तैयारी को लेकर जनकपुर के जानकी मंदिर में बैठक हुई. यहां कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई. तिलकोत्सव विश्व हिन्दू परिषद नेपाल धनुषा की ओर से आयोजित किया जा रहा है. संतोष साह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंदिर के महंत राम तपेश्वर दास वैष्णव, विहिप नेपाल के उपाध्यक्ष रघुनाथ साह, जनकपुर मेयर मनोज साह, जनकपुर धाम वृहत्तर विकास परिषद के अध्यक्ष शीतल साह के अलावा उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र भंडारी, मारवाड़ी सेवा समिति के निर्मल चौधरी, राम युवा कमेटी के सरोज साह, महावीर युवा कमेटी के अजय गुप्ता आदि शामिल हुए. तय किया गया कि भार (नेग) में परिधान, आभूषण और तरह-तरह के मिष्ठान, मेवा, फल आदि होंगे.

26 को अयोध्या से जनकपुरी जाएगी राम बारात.
26 को अयोध्या से जनकपुरी जाएगी राम बारात. (Photo Credit; ETV Bharat)

16 नवंबर को अयोध्या के लिए निकलेंगे तिलकहरू : तिलकहरू (तिलक लेकर आने वाले) 16 नवंबर को को नेपाल से निकलेंगे. गढ़ी माई में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 17 नवंबर को वे अयोध्या पहुंच जाएंगे. 18 को तिलकोत्सव होगा. जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत राम रोशन दास वैष्णव के अनुसार पहली बार हो रहे इस आयोजन से अयोध्या और जनकपुर का संबंध अधिक मजबूत होगा.

उन्होंने बताया कि ट्रक में 501 लकड़ी के बॉक्स में नेग जाएगा. इसमें फल, फूल, मिष्ठान, स्वर्ण व चांदी के आभूषण शामिल रहेंगे. बताया जाता है कि तिलक में चांदी का धनुष बाण, सोने की चेन-अंगूठी व अन्य सामान भी चढ़ेगा. प्रसिद्ध रसभरी, मोती चूर का लड्डू, खाजा के अलावा कई तरह के फल भी चढ़ाए जाएंगे.

धूमधाम से जनकपुर जाएगी श्रीराम बारात : विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री राजेंद्र सिंह पंकज ने बताया कि 2004 से अयोध्या से श्रीराम बारात यात्रा जनकपुर धाम के लिए जाती है. प्रत्येक 5 वर्ष में एक बार यह होता है. इस बार यह राम बारात 26 नवंबर को जाएगी. विवाह 6 दिसंबर (पंचमी) को है. प्रभु राम अपने मंदिर में विराजमान हो चुके हैं. जिस प्रकार प्राण प्रतिष्ठा हुई थी, उसी प्रकार प्रभु राम का विवाह भी धूमधाम के साथ उत्साह के साथ मनाया जाएगा.

राजेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ चीज जो अभी तक नहीं होती थी, वह भी इस बार शामिल की जाएगी. हम लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. जनकपुर में भी विधिवत तैयारी चल रही है. प्रभु राम के तिलक के लिए भी जनकपुर के लोगों ने इच्छा व्यक्त की है. 18 नवंबर को जनकपुर से तिलक आएगा.

यह भी पढ़ें : अयोध्या में 30 लाख श्रद्धालुओं ने पूरी की 14 कोसी परिक्रमा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.