बदायूंः वजीरगंज थाना पुलिस ने एसओजी की मदद से एटीएम से फ्रॉड करने वाले एक अंतरराज्यीय गैंग के 2 सदस्यों को बुधवार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में से अब्दुल वाहिद उर्फ बिट्टू मंडोली दिल्ली का निवासी है, जिस पर 20 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, आरोपी छोटे बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
क्या है पूरा मामला?
वजीरगंज थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से विकास कुमार सिंह नाम के शख्स का एटीएम बदलकर लगभग 45 हजार रुपये उसके खाते से गायब कर दिए गए थे. इसके संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा अज्ञात व्यक्ति के नाम दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी. इसके बाद तथ्य चौंकाने वाले सामने आए, दो युवक विकास का डेबिट कार्ड बदलकर उसका पासवर्ड देख लेते हैं और उसके बाद हौंडा सिटी कार से फरार हो जाते हैं. पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है.
इस प्रकार की अन्य घटनाएं भी क्षेत्रों में हो चुकी थी, जिसके खुलासे के लिए एसओजी की टीम को लगाया गया. इसके बाद एसओजी की टीम ने गैंग लीडर अब्दुल वाहिद जो कि भजनपुरा नई दिल्ली का हिस्ट्रीशीटर है और उसके गैंग के एक अन्य सदस्य छोटे को गिरफ्तार किया. इनके पास से सरिता विहार नई दिल्ली से चोरी की गई हौंडा सिटी कार भी पुलिस ने बरामद की. अभियुक्तों के पास से 16 एटीएम कार्ड, दो पेटीएम स्वाइप मशीन और 430 ग्राम अफीम भी बरामद हुई. इनके दो साथी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है.
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गाड़ी से विभिन्न जनपदों में घूमकर एटीएम केंद्रों पर जाकर लोगों के बीच खड़े हो जाते हैं और ऐसे लोगों को चिन्हित करते हैं, जिनको ठीक प्रकार से एटीएम प्रयोग करना नहीं आता. इसके बाद वह उन्हें भ्रमित करके एटीएम का पासवर्ड देख लेते हैं और एटीएम कार्ड बदलकर संबंधित बैंक का ही दूसरा एटीएम कार्ड थमा देते हैं. इसके बाद स्वाइप मशीन की सहायता से कार्ड को स्वैप कर फर्जी खाते में पैसे को ट्रांसफर कर देते हैं.
बाद में उस पैसे को आपस में बराबर-बराबर बांट लिया जाता है. आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा बरेली, शाहजहांपुर, अमरोहा, हरदोई, मुरादाबाद और दिल्ली के विभिन्न थाना क्षेत्रों में इस प्रकार की घटनाएं की गई हैं. हिस्ट्रीशीटर अब्दुल वाहिद ने बताया कि उसकी मुलाकात गैंग के अन्य सदस्यों से दिल्ली के रोहिणी जेल में हुई थी.
पूरे मामले पर एसएसपी डॉक्टर ओपी सिंह का कहना है कि एसओजी और वजीरगंज थाना पुलिस ने संयुक्त अभियान में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिसमें से एक दिल्ली का रहने वाला है और दूसरा बिनावर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. यह एटीएम केबिन में घुसकर वहां पर एटीएम न चला पाने वाले लोगों को अपना निशाना बनाते थे और फ्रॉड कर के उनके खातों से रुपया निकाल लिया करते थे.