बदायूं: जिले की पुलिस ने एक शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. यह ठग अपने को एसएसपी का बेटा बताकर लोगों के साथ ठगी किया करता था. यह ठग बी-फार्मा का छात्र है और उसने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर स्थित आईआईटी के अधिकारी समेत अन्य लोगों को अपनी ठगी के जाल में फंसाया था.
पुलिस ने ठग को किया गिरफ्तार
बदायूं निवासी एक छात्र को महंगे शौक और ठाठ ने छात्र को जालसाज बना दिया. यह ठग लोगों को आईपैड, मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने का वायदा करके अपने खाते में उनसे पैसा ट्रांसफर करवाता था. गिरफ्तार आरोपी पैसे लेने के बाद भी ग्राहकों को कोई सामान नहीं भेजता था. वहीं यह ठग अपने आप को बदायूं में तैनात एसएसपी का पुत्र बताया करता था.
एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया-
खड़गपुर आईआईटी के किसी अधिकारी द्वारा मेरे सीयूजी नंबर पर कांटैक्ट किया गया था कि एक व्यक्ति है जो खुद को आपका पुत्र बताता है. उसने लोगों से आईपैड, मोबाइल, टैबलेट, इत्यादि देने के नाम पर ठगी की है. वहीं उसके खिलाफ एफआईआर भी पंजीकृत है. जिसके डाक्यूमेंट्स भी उन्होंने मुझे भेजे. जिसके बाद उस आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें: दातागंज उपकोषागार में तैनात कैशियर ने किया 5 करोड़ से ज्यादा का गबन