ETV Bharat / state

बदायूं: कहासुनी होने पर युवक की कर दी थी हत्या, दो गिरफ्तार

यूपी के बदायूं में 2 जुलाई को हुई युवक की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया. साथ ही हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से ई-रिक्शा भी बरामद किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jul 7, 2020, 4:44 PM IST

बदायूं: जिले के मुजरिया थाना क्षेत्र में दो जुलाइ को एक अज्ञात युवक शव मिला था. युवक के सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या की गई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

हत्या कर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए थे आरोपी
मुजरिया में थाने क्षेत्र में 2 जुलाई को एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया था. शव का सिर बुरी तरह पत्थर से कुचला गया था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. वहीं पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ई-रिक्शा चालक के रूप में हुई शिनाख्त
पुलिस ने बताया कि युवक शहर कोतवाली का रहने वाला चांद मोहम्मद था. बताया जा रहा है कि वह ई-रिक्शा चलता था. वहीं बिल्सी के रहने वाले दो युवक राहुल और महेंद्र उसे ई-रिक्शा की बैटरी सस्ते में दिलाने के लिए बिल्सी ले गये थे. जहां पहले तीनों ने शराब पी उसके बाद मामूली कहासुनी में युवक की हत्या कर दी. साथ ही पहचान छुपाने के लिए सिर को कुचल दिया.

पुलिस ने की कार्रवाई
वहीं पूरे मामले पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना था कि 2 जुलाई को मुजरिया थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिला था, जिसका सिर पत्थर से कुचला गया था. पुलिस ने आरोपी राहुल और महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है.

बदायूं: जिले के मुजरिया थाना क्षेत्र में दो जुलाइ को एक अज्ञात युवक शव मिला था. युवक के सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या की गई थी. इस मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

हत्या कर ई-रिक्शा लेकर फरार हो गए थे आरोपी
मुजरिया में थाने क्षेत्र में 2 जुलाई को एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया था. शव का सिर बुरी तरह पत्थर से कुचला गया था, जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई थी. वहीं पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ई-रिक्शा चालक के रूप में हुई शिनाख्त
पुलिस ने बताया कि युवक शहर कोतवाली का रहने वाला चांद मोहम्मद था. बताया जा रहा है कि वह ई-रिक्शा चलता था. वहीं बिल्सी के रहने वाले दो युवक राहुल और महेंद्र उसे ई-रिक्शा की बैटरी सस्ते में दिलाने के लिए बिल्सी ले गये थे. जहां पहले तीनों ने शराब पी उसके बाद मामूली कहासुनी में युवक की हत्या कर दी. साथ ही पहचान छुपाने के लिए सिर को कुचल दिया.

पुलिस ने की कार्रवाई
वहीं पूरे मामले पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना था कि 2 जुलाई को मुजरिया थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिला था, जिसका सिर पत्थर से कुचला गया था. पुलिस ने आरोपी राहुल और महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.