ETV Bharat / state

बदायूं: हवा हुई जहरीली, आसमान में छाई धुंध की चादर

उत्तर प्रदेश के बदायूं में बीते तीन दिनों से आसमान में धुंध छाई हुई है. हवा जहरीली होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है.

आसमान में छाई धुंध की चादर.
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 12:37 PM IST

बदायूं: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के साथ ही मध्य यूपी पर भी इसका खासा असर पड़ रहा है. आलम यह है कि दिन में भी आसमान में धुंध छाई रहती है. बदायूं जिले के आसमान में बीते तीन दिनों से धुंध छाई हुई है. सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने से रफ्तार थम गई है.

आसमान में छाई धुंध की चादर.

इसके अलावा आसमान में छाई धुंध लोगों की सेहत को खासा प्रभावित कर रही है. सबसे अधिक परेशानी सांस के मरीजों को हो रही है. धुंध के चलते ऐसे लोगों को सही तरह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है. मनकामेश्वर जन सेवा समिति सदस्य गौरव सिंह ने कहा कि इस समय किसान भाइयों से अपील है कि खेत में पराली न जलाएं. उसका कोई वैकल्पिक व्यवस्था निकालें पर्यावरण को स्वच्छ करने में अपना सहयोग करें.

ये भी पढ़ें- फतेहपुर मॉब लिंचिग मामला: डीजीपी बोले, 'दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी'

डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि दीपावली के बाद जो विस्फोटक पदार्थों से जो स्मॉग उत्पन्न हुआ है. पराली जलाने के बाद जो स्मॉग उत्पन्न होता है. वह हमारे बुजुर्गों की सांस लेने में दिक्कत करता है.

बदायूं: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के साथ ही मध्य यूपी पर भी इसका खासा असर पड़ रहा है. आलम यह है कि दिन में भी आसमान में धुंध छाई रहती है. बदायूं जिले के आसमान में बीते तीन दिनों से धुंध छाई हुई है. सड़कों पर विजिबिलिटी कम होने से रफ्तार थम गई है.

आसमान में छाई धुंध की चादर.

इसके अलावा आसमान में छाई धुंध लोगों की सेहत को खासा प्रभावित कर रही है. सबसे अधिक परेशानी सांस के मरीजों को हो रही है. धुंध के चलते ऐसे लोगों को सही तरह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है. मनकामेश्वर जन सेवा समिति सदस्य गौरव सिंह ने कहा कि इस समय किसान भाइयों से अपील है कि खेत में पराली न जलाएं. उसका कोई वैकल्पिक व्यवस्था निकालें पर्यावरण को स्वच्छ करने में अपना सहयोग करें.

ये भी पढ़ें- फतेहपुर मॉब लिंचिग मामला: डीजीपी बोले, 'दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी'

डॉ. एसपी सिंह ने बताया कि दीपावली के बाद जो विस्फोटक पदार्थों से जो स्मॉग उत्पन्न हुआ है. पराली जलाने के बाद जो स्मॉग उत्पन्न होता है. वह हमारे बुजुर्गों की सांस लेने में दिक्कत करता है.

Intro:बदायूँ: वातावरण प्रदूषित, आसमान में धुएं की चादर छाई हुई ,सांस लेने में आ रही दिक्कत
Body:बदायूँ: वातावरण प्रदूषित, आसमान में धुएं की चादर छाई हुई ,सांस लेने में आ रही दिक्कत




बदायूँ:  वैसे तो पर्यावरण को लेकर बड़े वर्ष संदेश दीवार पर बाल पेंट की जाती हैं परंतु दीपावली के बाद से दिल्ली व एनसीआर के आसमान पर छाया धुंध भले ही कम हो गया हो लेकिन इसका असर अब मध्य यूपी पर खासा दिखाई दे रहा हैे धुंध का आलम यह है कि दिन के समय असमानों पर धुंध छाई रहती हैे। बदायूँ जिले के आसमान पर पिछले तीन दिनों से छाई धुंध ने लोगों को परेशानी मे डाल दिया हैे सबसे बड़ा असर परिवहन पर पड़ रहा हैे सड़कों पर विजबिलटी काफी कम होने से वाहनों कि रफ्तार थम सी गई हैे ।यही हाल रेल यातायात का हैे ट्रेनों के पहिये भी अपनी पूरी रफ्तार से नहीं दौड़ रही हैे हालत यह है कि जिस सफर को घंटे भर लगते थे अब उसे पूरा करने मे तीन से चार घंटे लग रहे हैें।
इसके अलावा आसमान मे छाई धुंध लोगों के सेहत को खासा प्रभावित कर रही हैे सबसे अधिक परेशानी सांस के मरीजोज को हो रही हैे धुंध के चलते ऐसे लोगोन को सही तरह से सांस लेने मे दिक्कत हो रही हैे धुंध का सीधा असर लोगों के आँखों पर भी पड़ रहा हैे।
मनकामेश्वर जन सेवा समिति सदस्य गौरव सिंह ने कहा की इस समय किसान भाइयों से अपील है कि वे खेत में पराली ना जलाएं। उसका कोई वैकल्पिक व्यवस्था निकालें पर्यावरण को स्वच्छ करने में अपना सहयोग करें।

डॉ एस पी सिंह ने बताया दीपावली के बाद जो विस्फोटक पदार्थों से जो स्मोक उत्पन्न हुआ है और पराली (पुयार)कि जलाने के बाद जो स्मोक उत्पन्न होता है वो हमारे बुजुर्गों की सांस लेने दिक्कत करता है इससे बचने के लिए मस्का प्रयोग करें।Conclusion:दिवाली के बाद से आसमान में धुंध की चादर सी छाई हुई है जिससे आम जनमानस को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में मानव जीवन के लिए एक चिंता का विषय है
Vis-2
Bit-1 मनकामेश्वर जन सेवा समिति सदस्य गौरव सिंह
2- डॉ एस पी सिंह की बाइट
Up
Hemant kumar
DataganjBadaun
M-9761656228
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.