बदायूं: जनपद में सोमवार को पुलिस ने एक अंतरजनपदीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार (smuggler gang arrested in Badaun) किया है, जिसमें एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने इनके पास से 5 किलो 440 ग्राम अफीम बरामद (Opium recovered from smuggler) की है.
बदायूं एसएसपी ओपी सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अंतरजनपदीय मादक पदार्थ तस्करी के गैंग का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि थाना वजीरगंज पुलिस द्वारा रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बिसौली वगरेन रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास गैंग के सदस्य अफीम की सप्लाई करने जा रहे हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक टीम बनाकर छापेमारी की, जिसमें गैंग की एक महिला सहित चार सदस्यों को 5 किलो 440 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया. बरामद की गई अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग एक करोड़ 9 लाख रुपये है.
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी करण सिंह, आदित्य दिव्यांशु और महिला फिजा खान सभी बरेली के रहने वाले हैं. यह गैंग अफीम की सप्लाई रात में करता था. ये साथ में एक महिला को भी रखते हैं, जिससे इन पर कोई शक न करें. गैंग के सभी सदस्य पढ़े लिखे और अच्छे परिवार से हैं. पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में कार्रवाई कर जेल भेजा है.
यह भी पढ़ें: स्टेशन पर संदिग्ध हालात में मिले प्रेमी युगल, चेकिंग में मिला 11 लाख का अफीम