बदायूं: जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरामालदेव में देर रात पड़ोसी की दीवार अचानक गिर गई, जिसमें दबकर एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. घटना में परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां गंभीर रूप से घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
शुक्रवार की रात को जिले के उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरामालदेव गांव में ब्रजपाल का परिवार घर के आंगन में सो रहा था, तभी पड़ोसी नौवतराम की दीवार भरभराकर उनके ऊपर गिर गई. इससे मोहल्ले में हड़कंप मच गया, शोर शराबा सुनकर गांव के दर्जनों लोग आ गए और उन्होंने तुरंत मलवा हटाना शुरू कर दिया. आनन-फानन में परिवार के सभी लोगों को मलबे से निकाला गया. इस हादसे में ब्रजपाल की मां सुखदेवी(75) पत्नी श्यामा देवी (50), बेटा प्रदीप (22), संदीप (19) और एक बच्चा घायल हो गया.
परिवार के बाकी लोग कुछ दूरी पर सो रहे थे, जो बाल-बाल बच गए. इस हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया, जहां सुखदेवी की मौत हो गई. पुलिस ने उनके शव को मोर्चरी में रखवा दिया है. घायलों को अस्पताल में उपचार शुरू हो गया है. परिवार के अन्य सदस्यों को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया है.
सीओ ने दी जानकारी
वहीं पूरे मामले पर सीओ अनिरुद्ध कुमार सिंह का कहना है कि उझानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में जर्जर दीवार बारिश की वजह से गिर गई, जिसमें एक की मृत्यु हो गई. इस हादसे में 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.