बदायूं: जिले में कोरोना के 5 मरीज होने से प्रशासन में हड़कंप मच हुआ है. बदायूं शहर में जालंधरी सराय में एक मरीज मिलने से पूरी एरिया को हॉटस्पॉट रखते हुए उस एरिया को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. तीन किलोमीटर के दायरे में बैरिकेडिंग की गई है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए हैं.
बदायूं में एक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या पांच हो गई है. शहर के जालंधरी सराय मोहल्ले में कोरोना मरीज को इलाज के लिए बरेली भेज गया था. उस पूरे इलाके को हॉटस्पॉट बनाया गया है. स्वास्थ्यकर्मी लोगों के घरों तक जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे हैं. जहां कोरोना का मरीज मिला था उस पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- आगरा: पारस हॉस्पिटल के संचालक और मैनेजर के खिलाफ FIR
फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. ड्रोन कैमरे से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. लोगों के खाने-पीने का ध्यान रखते हुए सब्जी व राशन समय-समय पर लोगों तक पहुंचाई जा रही है. फिलहाल लाकडॉउन का पूरा पालन कराया जा रहा है.