बदायूं: सरकार स्वास्थ्य सेवा बेहतर बनाने के लिए कितनी भी कोशिश कर ले, लेकिन सरकारी अस्पताल के कर्मचारियों के वजह से सारी योजनाओं में पलीता लग रहा है. बदायूं के उझानी सरकारी अस्पताल में प्रसव पीड़िता से पैसा लेने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है, कि एक महिला को डिलीवरी के लिए परिजन सरकारी अस्पताल लाये थे, लेकिन कर्मचारी ने उसे भर्ती करने के नाम पर 400 रुपये मांगे.
सरकारी अस्पताल में प्रसूता से उगाही...
- उझानी सरकारी अस्पताल में महिला से पैसा उगाही करने का मामला सामने आया है.
- महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी, जिसका फायदा उठाकर नर्स ने 400 रुपये मांगे.
- महिला की हालत ज्यादा गंभीर थी, इसलिए परिजनों ने 400 रुपये देकर उसे भर्ती करा दिया.
- अस्पताल में ऐसे कई ऐसी प्रसूता थीं, जिनसे डिलीवरी के नाम पर पैसा लिया गया.
- सरकारी अस्पताल में महिलाओं को फ्री मिलने वाला खाना भी नहीं दिया जाता.
एक मरीज के परिवार ने आरोप लगाया, कि जब उन्होंने मरीज को भर्ती करने के लिए कहा तो, उसके साथ बदसलूकी भी की गई.
मामला संज्ञान में आया है, जिसकी जांच करायी जाएगी और जो दोषी कर्मचारी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी.
राजेन्द्र प्रसाद, सीएमओ, बदायूं