बदायूं : दिल्ली की यमुना बिहार की रहने वाली नसरीन फातिमा को उनके पति ने डाक से तलाक नोटिस भेजा है. महिला की ससुराल बदायूं के सहसवान में है. पीड़िता पति की शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची, लेकिन एसएसपी ने उसे कोर्ट का मामला बताया और कहा कि ये उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है.
क्या है पूरा मामला
- पीड़ित महिला नसरीन फातिमा का निकाह 1994 में हुआ था, लेकिन 25 साल बाद उसके पति ने उसे तलाक का नोटिस भेजा है.
- महिला का आरोप है कि उसके पति ने एक और शादी की थी और उसे बताया नहीं था.
- पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसे मारता-पीटता था. साथ ही पैसे की मांग करता था.
- उसके भाई ने पैसे की मांग को पूरा कर दिया था, इसके बाद वो महिला को अमेरिका ले गया.
- वहां पर वो कैटरिंग का काम करता था और महिला से भी कैटरिंग का काम करवाता था.
वो मुझे 25 साल से रात-दिन परेशान करते थे. 13 मार्च को वो अमेरिका चले गए, जिसके बाद से वे वापस नहीं आए और अब उन्होंने तलाक नोटिस भेजा है.
-नसरीन फातिमा, पीड़ित महिला