ETV Bharat / state

बदायूं : 25 साल बाद विदेश से पत्नी को भेजा तलाक नोटिस - nri husband sent divorce notice

दिल्ली की यमुना बिहार की रहने वाली नसरीन फातिमा को उनके पति ने डाक से तलाक नोटिस भेजा है. इसके बाद पीड़ित महिला शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची.

शादी के 25 साल बाद पति ने भेजा तलाक नोटिस.
author img

By

Published : May 22, 2019, 9:39 AM IST

बदायूं : दिल्ली की यमुना बिहार की रहने वाली नसरीन फातिमा को उनके पति ने डाक से तलाक नोटिस भेजा है. महिला की ससुराल बदायूं के सहसवान में है. पीड़िता पति की शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची, लेकिन एसएसपी ने उसे कोर्ट का मामला बताया और कहा कि ये उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है.

अपना दर्द बयां करती पीड़िता.

क्या है पूरा मामला

  • पीड़ित महिला नसरीन फातिमा का निकाह 1994 में हुआ था, लेकिन 25 साल बाद उसके पति ने उसे तलाक का नोटिस भेजा है.
  • महिला का आरोप है कि उसके पति ने एक और शादी की थी और उसे बताया नहीं था.
  • पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसे मारता-पीटता था. साथ ही पैसे की मांग करता था.
  • उसके भाई ने पैसे की मांग को पूरा कर दिया था, इसके बाद वो महिला को अमेरिका ले गया.
  • वहां पर वो कैटरिंग का काम करता था और महिला से भी कैटरिंग का काम करवाता था.

वो मुझे 25 साल से रात-दिन परेशान करते थे. 13 मार्च को वो अमेरिका चले गए, जिसके बाद से वे वापस नहीं आए और अब उन्होंने तलाक नोटिस भेजा है.

-नसरीन फातिमा, पीड़ित महिला

बदायूं : दिल्ली की यमुना बिहार की रहने वाली नसरीन फातिमा को उनके पति ने डाक से तलाक नोटिस भेजा है. महिला की ससुराल बदायूं के सहसवान में है. पीड़िता पति की शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची, लेकिन एसएसपी ने उसे कोर्ट का मामला बताया और कहा कि ये उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है.

अपना दर्द बयां करती पीड़िता.

क्या है पूरा मामला

  • पीड़ित महिला नसरीन फातिमा का निकाह 1994 में हुआ था, लेकिन 25 साल बाद उसके पति ने उसे तलाक का नोटिस भेजा है.
  • महिला का आरोप है कि उसके पति ने एक और शादी की थी और उसे बताया नहीं था.
  • पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसे मारता-पीटता था. साथ ही पैसे की मांग करता था.
  • उसके भाई ने पैसे की मांग को पूरा कर दिया था, इसके बाद वो महिला को अमेरिका ले गया.
  • वहां पर वो कैटरिंग का काम करता था और महिला से भी कैटरिंग का काम करवाता था.

वो मुझे 25 साल से रात-दिन परेशान करते थे. 13 मार्च को वो अमेरिका चले गए, जिसके बाद से वे वापस नहीं आए और अब उन्होंने तलाक नोटिस भेजा है.

-नसरीन फातिमा, पीड़ित महिला

Intro:बदायूँ में एक एनआरआई ने अपनी पत्नी को डाक से तलाक का नोटिस दिया है ...बताया जा रहा है पति ने 25 साल साथ रहने के बाद उसे तलाक भेजा है ...वही पीड़ित ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए है ...क्या है पूरा मामला देखिये इस रिपोर्ट में...




Body:दिल्ली की यमुना बिहार की रहने वाली नसरीन फातिमा को उनके पति ने तलाक भेजा है ...महिला का ससुराल बदायूँ के सहसवान में है ....पीड़ित अपनी पति की शिकायत लेकर एसएसपी आफिस पहुँची थी लेकिन एसएसपी ने उसे कोर्ट का मामला बातया और कहा कि ये उनके उनके अधिकार क्षेत्र में नही है ...जिसके बाद पीड़ित महिला मायूस होकर वहाँ से लौट गई...पीड़ित महिला का निकाह 1994 में हुआ था ...लेकिन 25 साल बाद उसके पति ने उसे तलाक का नोटिस भेजा है ...महिला का आरोप है कि उसके ने पति पहले भी शादी की थी और उसे बताया नही था और वो उसे मरता पीटता था और पैसे की माग करता था ...जिसके बाद उसके भाई ने पैसे की मांग को पूरा कर दिया था जिसके बाद वो महिला को अमेरिका ले गया ...वहाँ पर वो कैटरिंग का काम करता था ...और महिला से भी कैटरिंग का काम करवाता था ...और अमेरिका में रेस्टोरेंट खोलने के नाम पर 25 लाख रुपए ले लिए ....1 फरवरी 2018 को वो महिला को लेकर दिल्ली आया और उसे दिल्ली छोड़कर वापस चला गया और कहा जल्द ही वो उसे वापस बुला लेगा...कई बार महिला के कहने पर उसने महिला को वापस नही बुलाया और अब उसे डाक से तलाक का नोटिस भेज दिया है ....


Conclusion:देश में एक तरफ तीन तलाक खत्म करने कोशिश की जा रही है ...लेकिन एक एनआरआई पति ने अपनी पति को नोटिस भेज कर तलाक मांगा है ...

(बाइट- नसरीन फातिमा, पीड़ित महिला)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.