ETV Bharat / state

सीएम योगी का दौरा कल, सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा- अब बदायूं में बहेगी विकास की गंगा

बदायूं जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) मंगलवार सुबह सहसवान के प्रमोद इंटर कॉलेज में पहुंचेंगे. सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य (Sanghmitra Maurya) ने कहा है कि सीएम योगी के दौरे से यहां विकास की गंगा बहेगी.

mp dr sanghmitra maurya assures development with cm yogi visit on nov 9 in badaun
mp dr sanghmitra maurya assures development with cm yogi visit on nov 9 in badaun
author img

By

Published : Nov 8, 2021, 8:08 PM IST

Updated : Nov 8, 2021, 8:16 PM IST

बदायूं: सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सहसवान में प्रमोद इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचेंगे. यहां वो लगभग 1,327 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. बदायूं की सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि मंगवलार से जिले में विकास की गंगा बहेगी.

जानकारी देती सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर बदायूं की सांसद संघमित्रा मौर्य ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सहसवान के प्रमोद इंटर कॉलेज के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

2017 के विधानसभा चुनाव में बदायूं की 6 विधानसभा सीटों में 5 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. केवल सहसवान विधानसभा सीट ही समाजवादी पार्टी के पाले में गई थी. सहसवान विधानसभा क्षेत्र को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. 1996 में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव यहां से चुनाव जीते थे.

ऐसे में मुख्यमंत्री योगी का यह दौरा अपने आप में इस विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. बीजेपी की निगाह उन सभी सीटों पर है, जो 2017 के विधानसभा चुनाव में उनके हाथ नहीं लग पाई थीं. इसलिए मुख्यमंत्री का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- आजम के गढ़ रामपुर में सीएम योगी की ललकार, करीब 64 करोड़ रुपये के परियोजनाओं की दी सौगात


बदायूं की बीजेपी सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने प्रमोद इंटर कॉलेज के कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि मंगलवार से जिले में विकास की गंगा बहने वाली है. मेरे सांसद बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह पहला आगमन है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिले को कई बड़ी सौगात देंगे.

यह क्षेत्र कभी समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता था, लेकिन अब यह भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है. 2022 के विधानसभा चुनाव में इस बार सहसवान विधानसभा सीट पर भी कमल ही खिलेगा. बदायूं सदर के लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनको सीवर लाइन की सौगात भी दे सकते हैं.

सहसवान के कार्यक्रम में सीएम योगी के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे की व्यवस्था की गई है. इसमें दो एडिशनल एसपी के नेतृत्व में 9 सर्किल ऑफिसर, 50 इंस्पेक्टर, 150 सब-इंस्पेक्टर, 400 कांस्टेबल, चार कंपनी पीएसी, महिला कांस्टेबल और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सिपाही तैनात रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बदायूं: सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सहसवान में प्रमोद इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचेंगे. यहां वो लगभग 1,327 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. बदायूं की सांसद संघमित्रा मौर्य ने कहा कि मंगवलार से जिले में विकास की गंगा बहेगी.

जानकारी देती सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर बदायूं की सांसद संघमित्रा मौर्य ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया. उनके साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सहसवान के प्रमोद इंटर कॉलेज के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

2017 के विधानसभा चुनाव में बदायूं की 6 विधानसभा सीटों में 5 सीटें बीजेपी ने जीती थीं. केवल सहसवान विधानसभा सीट ही समाजवादी पार्टी के पाले में गई थी. सहसवान विधानसभा क्षेत्र को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. 1996 में सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव यहां से चुनाव जीते थे.

ऐसे में मुख्यमंत्री योगी का यह दौरा अपने आप में इस विधानसभा क्षेत्र के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. बीजेपी की निगाह उन सभी सीटों पर है, जो 2017 के विधानसभा चुनाव में उनके हाथ नहीं लग पाई थीं. इसलिए मुख्यमंत्री का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें- आजम के गढ़ रामपुर में सीएम योगी की ललकार, करीब 64 करोड़ रुपये के परियोजनाओं की दी सौगात


बदायूं की बीजेपी सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य ने प्रमोद इंटर कॉलेज के कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों की समीक्षा की और कहा कि मंगलवार से जिले में विकास की गंगा बहने वाली है. मेरे सांसद बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह पहला आगमन है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जिले को कई बड़ी सौगात देंगे.

यह क्षेत्र कभी समाजवादी पार्टी का गढ़ कहा जाता था, लेकिन अब यह भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है. 2022 के विधानसभा चुनाव में इस बार सहसवान विधानसभा सीट पर भी कमल ही खिलेगा. बदायूं सदर के लोगों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनको सीवर लाइन की सौगात भी दे सकते हैं.

सहसवान के कार्यक्रम में सीएम योगी के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे की व्यवस्था की गई है. इसमें दो एडिशनल एसपी के नेतृत्व में 9 सर्किल ऑफिसर, 50 इंस्पेक्टर, 150 सब-इंस्पेक्टर, 400 कांस्टेबल, चार कंपनी पीएसी, महिला कांस्टेबल और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सिपाही तैनात रहेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 8, 2021, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.