ETV Bharat / state

बदायूंः झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से मासूम की मौत - jholachhap doctor in badaun

यूपी के बदायूं में झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने से एक बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. वहीं इस मामले की जानकारी से स्वास्थ्य महकमा इनकार कर रहा है.

etv bharat
इंजेक्शन से मासूम की मौत
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 12:37 PM IST

Updated : Dec 24, 2019, 3:20 PM IST

बदायूंः विसौली क्षेत्र के गांव सरह बरोलिया में झोलाछाप डॉ. के इंजेक्शन लगाने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे को बंगाली डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया था, जिसके कुछ देर बाद बेटे की मौत हो गई. पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है.

झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से मासूम की मौत.

निमोनिया से ग्रसित था मासूम
प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा बेशक गांव देहात में झोलाछाप चिकित्सकों की क्लीनिक बंद कराने का दावा कर रहा हो, लेकिन हकीकत से बिल्कुल जुदा है. तमाम प्रयासों के बावजूद भी गांव देहात में झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक धड़ल्ले से चल रही हैं. निमोनिया से ग्रसित डेढ़ साल के मासूम की झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई.

पुलिस ने डॉक्टर को लिया हिरासत में
मृतक मासूम के पिता की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पीएम को भेज दिया और आरोपी डॉक्टर को भी हिरासत में ले लिया है. इस मामले में अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है, पुलिस के मुताबिक बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ी हालत
गांव सरह बरोलिया निवासी तिलकधारी ने बताया, उसके डेढ़ साल के मासूम बच्चे तारों को शनिवार की रात निमोनिया की शिकायत महसूस हुई. इसके बाद गांव में ही क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप बंगाल के डॉक्टर विजय बाबू को दिखा दिया. विजय बाबू ने उसको एक इंजेक्शन लगाने के बाद घर भेज दिया. घर आते ही मासूम की हालत बिगड़ने लगी. परिजन उसको डॉक्टर के क्लीनिक पर लेकर भागे, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच हुआ है.

बदायूंः विसौली क्षेत्र के गांव सरह बरोलिया में झोलाछाप डॉ. के इंजेक्शन लगाने से एक बच्चे की मौत हो गई. मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे को बंगाली डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया था, जिसके कुछ देर बाद बेटे की मौत हो गई. पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर को हिरासत में ले लिया है.

झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से मासूम की मौत.

निमोनिया से ग्रसित था मासूम
प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा बेशक गांव देहात में झोलाछाप चिकित्सकों की क्लीनिक बंद कराने का दावा कर रहा हो, लेकिन हकीकत से बिल्कुल जुदा है. तमाम प्रयासों के बावजूद भी गांव देहात में झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक धड़ल्ले से चल रही हैं. निमोनिया से ग्रसित डेढ़ साल के मासूम की झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई.

पुलिस ने डॉक्टर को लिया हिरासत में
मृतक मासूम के पिता की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पीएम को भेज दिया और आरोपी डॉक्टर को भी हिरासत में ले लिया है. इस मामले में अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है, पुलिस के मुताबिक बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ी हालत
गांव सरह बरोलिया निवासी तिलकधारी ने बताया, उसके डेढ़ साल के मासूम बच्चे तारों को शनिवार की रात निमोनिया की शिकायत महसूस हुई. इसके बाद गांव में ही क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप बंगाल के डॉक्टर विजय बाबू को दिखा दिया. विजय बाबू ने उसको एक इंजेक्शन लगाने के बाद घर भेज दिया. घर आते ही मासूम की हालत बिगड़ने लगी. परिजन उसको डॉक्टर के क्लीनिक पर लेकर भागे, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच हुआ है.

Intro:प्रशासन एवं स्वास्थ्य महकमा बेशक गांव देहात में झोलाछाप चिकित्सकों का क्लीनिक बंद कराने का दावा कर रहा हूं लेकिन हकीकत से बिल्कुल जुदा है तमाम प्रयासों के बावजूद भी गांव देहात में झोलाछाप डॉक्टरों की क्लीनिक धड़ल्ले से खुल रहे हैं ऐसे ही एक झोलाछाप चिकित्सक के इलाज का शिकार हुआ गांव सिद्ध बरोलिया निवासी तिलकधारी उसके मासूम बेटे इंजेक्शन लगने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है इस मामले की जानकारी से स्वास्थ्य महकमा इंकार कर रहा हैBody:
निमोनिया से ग्रसित डेढ़ साल के मासूम की झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। घटना के बाद डाक्टर अपना क्लीनिक बंद कर फरार हो रहा था लेकिन पुलिस ने उस को हिरासत में ले लिया।
गांव सरह बरोलिया निवासी तिलकधारी ने बताया, उसके डेढ़ साल के मासूम बच्चे तारों को शनिवार की रात निमोनिया की शिकायत महसूस हुई। इसके बाद गांव में ही क्लीनिक चलाने वाले झोलाछाप बंगाल के डॉक्टर विजय बाबू को दिखा दिया। विजय बाबू ने उसको एक इंजेक्शन लगाने के बाद घर भेज दिया। घर आते ही मासूम की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसको डॉक्टर के क्लीनिक पर लेकर भागे, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक मासूम के पिता की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पीएम को भेज दिया और आरोपी डॉक्टर को भी हिरासत में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी। पुलिस के मुताबिक बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

इस मामले में अभी तक हमको कोई शिकायत नहीं मिली है और ना ही कोई जानकारी है स्वास्थ्य महकमा लगातार झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है अगर ऐसा है तो जांच कराई जाएगी डॉक्टर सुशांत प्रभारी चिकित्साधिकारी विसौलीConclusion:2_visual_ घटना की जानकारी मिलने पर पहुंच गए ग्रामीण रोते बिलखते परिजन
1_bite_ मृतक के पिता तिलकधारी की वाइट
1_ ऑडियो वाइट_ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी विसौली डॉक्टर सुशांत से ईटीवी की बातचीत
शिवपाल सिंह ईटीवी भारत बिल्सी बदायूं उत्तर प्रदेश 9761 97 1100
Last Updated : Dec 24, 2019, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.