बदायूं: जिले में नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने बुधवार को 65वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रम में एसएसपी और सीडीओ भी मौजूद रहे.
कार्यक्रम में बच्चों ने दी प्रस्तुति
- नगर विकास राज्य मंत्री महेश गुप्ता ने दीप प्रज्वलन कर खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.
- कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए
- कार्यक्रम में जिले के सभी स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया.
- कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने परेड करके मंत्री जी से सलामी ली.
स्टेडियम की जर्जर हालत पर बोले राज्य मंत्री
ईटीवी भारत ने जब उनसे स्टेडियम की बिल्डिंग की जर्जर हालत के बारे में पूछा तो, उन्होंने कहा कि मैं इसे जल्द ही ठीक करवाने की कोशिश करूंगा.
इसे भी पढ़ें:- बदायूं: झोलाछाप डॉक्टर से रिश्वत लेते दारोगा का वीडियो वायरल, सस्पेंड
खेल से बच्चों में एकता आती है. वो सभी जाति-धर्म भूलकर टीम के लिए खेलते हैं. मैं आज बच्चों का उत्साह बढ़ाने आया हूं. खेल से बच्चे स्वस्थ रहते हैं, इसलिए खेल बहुत जरूरी है..
महेश गुप्ता, नगर विकास राज्य मंत्री