बदायूं: उझानी कोतवाली इलाके के हजरतगंज गांव के रहने वाले शिवकुमार ने चार साल पहले हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली कविता से शादी की थी. सोमवार को कविता ने अचानक जहरीला पदार्थ खा लिया. ससुराल वाले कविता को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. कविता के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.